15 दहशतगर्दों को कश्मीर में घुसपैठ कराने की फिराक में मसूद अजहर का भाई, PoK में दिखा

जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूज अजहर का भाई इब्राहिम अजहर को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में देखा गया है। बताया जा रहा है इब्राहिम के साथ 15 ट्रेंड मिलिटेंट्स भी हैं। सूत्रों की मानें तो इन सभी दहशतगर्दों को जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के लिए तैयार किया जा रहा है।

जम्मू कश्मीर, अमरनाथ यात्रा में कटौती, घाटी में आतंकी हमले का खतरा, अमरनाथ यात्रा, जम्मू कश्मीर में एडवाइजरी, मसूद अजहर, इब्राहिम अजहर, Ibrahim Azhar, Masood Azhar, 15 trained JeM cadres, Askari training camps, Jamrud, Khyber Pakhtunkhwa, Pakistan, Jammu Kashmir, Jaish-e-Mohammed

PoK में दिखा जैश सरगना मसूद अजहर का भाई इब्राहिम अजहर। फाइल फोटो।

जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूज अजहर का भाई इब्राहिम अजहर को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में देखा गया है। बताया जा रहा है इब्राहिम के साथ 15 ट्रेंड मिलिटेंट्स भी हैं। सूत्रों की मानें तो इन सभी दहशतगर्दों को जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के लिए तैयार किया जा रहा है।

इब्राहिम अजहर अपने 15 आतंकी गुर्गों के साथ मरकज, सनान बिन सलमा, तरनब फार्म, पेशावर और खैबर पख्तूनख्वा के अलग अलग आतंकी कैंपों में देखा गया है। इन आतंकियों की ट्रेनिंग पाकिस्तान स्थित खैबर पख्तूनख्वा के जमरुद इलाके में हुई है। इन्हें खास तौर से कश्मीर घाटी में घुसपैठ के लिए तैयार किया गया है।

आतंकनाशक साबित होगा UAPA बिल, संगठनों के साथ-साथ व्यक्तियों को भी आतंकी घोषित करने का रास्ता साफ

गौरतलब है कि शुक्रवार को सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए एक एडवाइजरी जारी किया था। जिसके तहत अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया था। यह एडवाइजरी अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले से संबंधित इंटेलिजेंस मिलने के बाद जारी की गई थी। इसमें तीर्थयात्रियों को घाटी से जल्द से जल्द लौटने की सलाह दी गई है। यात्रा को लेकर कहा गया है कि इस तरह के इनपुट हैं कि यात्रा को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी निशाना बना सकते हैं।

एडवाइजरी में कहा गया, “आतंकवादी धमकी के ताजा इंटेलीजेंस इनपुट खास तौर से अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाए जाने और कश्मीर घाटी के सुरक्षा हालात को ध्यान में रखते हुए अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा के हित में यह सुझाव दिया जाता है कि तीर्थयात्री घाटी से जल्द से जल्द लौटें।” बता दें कि अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू हुई और यह 15 अगस्त को समाप्त होनी है।

बीच में ही रोकी गई अमरनाथ यात्रा, आतंकी हमले के इनपुट के बाद सरकार ने उठाया कदम

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें