Hindi Diwas 2021: हिंदी दिवस 14 सितंबर को ही क्यों मनाते हैं? यहां जानें

Hindi Diwas 2021: साल 1949 में इसी दिन संविधान सभा ने यह फैसला किया था कि हिंदी केंद्र सरकार की आधिकारिक भाषा होगी।

Hindi Diwas 2021

Hindi Diwas 2021: हिंदी दिवस वाले दिन देश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसमें सरकारी और गैर सरकारी विभाग 7 दिन और 15 दिन तक कार्यक्रम का आयोजन करते हैं।

नई दिल्ली: देशभर में आज यानी 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas 2021) मनाया जा रहा है। साल 1949 में इसी दिन संविधान सभा ने यह फैसला किया था कि हिंदी केंद्र सरकार की आधिकारिक भाषा होगी।

देश के ज्यादातर हिस्सों में हिंदी बोली जाती थी, इसीलिए इसे राष्ट्रभाषा बनाने का फैसला किया गया था। साल 1953 के बाद से ये फैसला किया गया था कि हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाएगा।

Corona Update: भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 4 लाख 43 हजार के पार, दिल्ली में आए 17 नए केस

बता दें कि इसी दिन हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार व्यौहार राजेन्द्र सिंह का 50वां जन्मदिन भी था, इसलिए भी इस दिन को श्रेष्ठ माना गया था।

हिंदी दिवस वाले दिन देश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसमें सरकारी और गैर सरकारी विभाग 7 दिन और 15 दिन तक कार्यक्रम का आयोजन करते हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें