3 सालों में छत्तीसगढ़ में हुई सबसे ज्यादा नक्सली हिंसा, 970 नक्सली घटनाओं में 341 लोगों ने गंवाई जान

नक्सल घटनाओं के मामले में लिस्ट में सबसे ऊपर छत्तीसगढ़ है। यहां बीते 3 साल में सबसे ज्यादा 970 नक्सल वारदातें हुईं और इसमें 341 लोगों की मौत हुई है।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

देश में नक्सल (Naxalites) घटनाओं के मामले में लिस्ट में सबसे ऊपर छत्तीसगढ़ है। यहां बीते 3 साल में सबसे ज्यादा 970 नक्सल वारदातें हुईं और इसमें 341 लोगों की मौत हुई है।

नई दिल्ली: नक्सलवाद देश की एक बड़ी समस्या है, जिसे पूरी तरह खत्म करने के लिए सरकार की तरफ से लगातार कोशिश की जा रही है।

बीती 27 जुलाई को केंद्र सरकार ने लोकसभा में नक्सल (Naxalites) घटनाओं से जुड़ी जानकारी साझा की है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में बताया कि बीते 3 साल में देश में नक्सल घटनाओं में कमी आई है।

देश में नक्सल (Naxalites) घटनाओं के मामले में लिस्ट में सबसे ऊपर छत्तीसगढ़ है। यहां बीते 3 साल में सबसे ज्यादा 970 नक्सल वारदातें हुईं और इसमें 341 लोगों की मौत हुई है।

जम्मू कश्मीर: पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड और 15 लाख का इनामी आतंकी ‘लंबू’ ढेर, 7 लाख का इनामी आतंकी समीर भी मारा गया

गृह मंत्रालय ने बताया कि देश में साल 2018 में 833 नक्सली हिंसा के मामले सामने आए और 240 लोगों की मौत हुई। साल 2019 में 670 नक्सली हिंसा के मामले दर्ज हुए और 202 लोगों की जान गई। वहीं साल 2020 में 665 हिंसा के मामले सामने आए जिसमें 183 लोगों की मौत हुई।

गौर करने वाली बात ये है कि पश्चिम बंगाल भी नक्सल प्रभावित राज्य है, लेकिन यहां 2018-19 और 2020 में एक भी नक्सली वारदात नहीं हुई।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें