हरियाणा: पैतृक गांव पहुंचा शहीद सुरेंद्र का पार्थिव शरीर, जम्मू कश्मीर में आतंकियों से हुई थी मुठभेड़

24 साल के सिपाही सुरेंद्र कालीरामना (Surendra Kaliramana) आतंकवादियों से लोहा लेते हुए जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में रविवार को शहीद हो गए थे।

Surendra Kaliramana

शहीद सुरेंद्र कालीरामना का पार्थिव शरीर पैतृक घर पहुंचा

24 साल के सिपाही सुरेंद्र कालीरामना (Surendra Kaliramana) आतंकवादियों से लोहा लेते हुए जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में रविवार को शहीद हो गए थे।

हिसार: जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में शहीद हुए हरियाणा के जवान सुरेंद्र कालीरामना (Surendra Kaliramana) का पार्थिव शरीर आज हिसार के गांव खरकड़ी स्थित पैतृक घर पहुंचा। उनका अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा।

बता दें कि 24 साल के सिपाही सुरेंद्र कालीरामना (Surendra Kaliramana) आतंकवादियों से लोहा लेते हुए जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में रविवार को शहीद हो गए थे। वह जुलाई में 20 दिनों की छुट्टी पर घर आए थे, इसके बाद 5 अगस्त को ही वह अपने घर से ड्यूटी के लिए वापस लौटे थे।

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम के सीमाई इलाके हैं नक्सलियों के सेफ जोन, ऐसे बच निकलते हैं नक्सली

7 अगस्त को वह सेना के सर्च आपरेशन अभियान के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए। उनके पिता बलबीर किसान हैं और गांव में ही खेती करते हैं, मां का पहले ही निधन हो चुका है। सुरेंद्र की शहादत पर पूरे गांव में शोक छाया हुआ है। सुरेंद्र की 8 महीने पहले ही शादी हुई थी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें