24 साल की उम्र में लेह में शहीद हुए हरियाणा के जवान विपिन यादव, पिता और भाई भी सेना में दे रहे सेवाएं

विपिन यादव महज 24 साल के थे और मूल रूप से हरियाणा के नांगल चौधरी हल्के के गांव कमानिया के रहने वाले थे। वह 4 साल पहले ही सेना में शामिल हुए थे।

Vipin Yadav

विपिन यादव (Vipin Yadav) महज 24 साल के थे और मूल रूप से हरियाणा के नांगल चौधरी हल्के के गांव कमानिया के रहने वाले थे। वह 4 साल पहले ही सेना में शामिल हुए थे।

हरियाणा: देश के जवान अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए हमेशा बलिदान देने को तैयार रहते हैं। ताजा मामला लेह का है। यहां 3 इन्फेंट्री सिगनल में सिपाही के पद पर पोस्टेड जवान विपिन यादव शहीद हो गए।

विपिन यादव (Vipin Yadav) महज 24 साल के थे और मूल रूप से हरियाणा के नांगल चौधरी हल्के के गांव कमानिया के रहने वाले थे। वह 4 साल पहले ही सेना में शामिल हुए थे।

शहीद विपिन यादव का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद है। उनकी शहादत की खबर सुनकर पूरे गांव में माहौल गमगीन है और लोग अंतिम दर्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़: बीजापुर पुलिस ने नक्सलियों के 2 सहयोगियों को पकड़ा, विस्फोटक और कैश बरामद

पार्थिव शव घर पहुंचने के बाद जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद विपिन के पिता और बड़े भाई भी सेना में हैं। विपिन के घर में एक साल का बेटा और पत्नी हैं। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

हरियाणा के सीएम सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जवान की शहादत पर शोक जताया है और कहा है कि दुख की इस घड़ी में मेरी शोक संवेदना उनके परिजनों के संग है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें