हरियाणा: दलीप सिंह ढिल्लो का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, जम्मू कश्मीर में हुए थे शहीद

हरियाणा के बावल उपमंडल के गांव बीदावास के शहीद जवान दलीप सिंह ढिल्लो का गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

Daleep Singh Dhillon

जवान दलीप सिंह ढिल्लो (Daleep Singh Dhillon) जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गए थे। वह भारतीय सेना की सीमा सड़क संगठन ईकाई के साथ काम कर रहे थे। वह जम्मू श्रीनगर हाईवे पर अपनी टीम के साथ काम कर रहे थे, इसी दौरान पहाड़ी खिसकने की वजह से वह शहीद हो गए थे।

बावल: हरियाणा के बावल उपमंडल के गांव बीदावास के शहीद जवान दलीप सिंह ढिल्लो (Daleep Singh Dhillon) का गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

उनके पैतृक गांव में उनको आखिरी विदाई दी गई। इस दौरान एसडीएम बावल संजीव कुमार ने जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि जवान दलीप सिंह ढिल्लो (Daleep Singh Dhillon) जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गए थे। वह भारतीय सेना की सीमा सड़क संगठन ईकाई के साथ काम कर रहे थे। वह जम्मू श्रीनगर हाईवे पर अपनी टीम के साथ काम कर रहे थे, इसी दौरान पहाड़ी खिसकने की वजह से वह शहीद हो गए थे। ये हादसा 20 अप्रैल की दोपहर हुआ था।

छत्तीसगढ़: बीजापुर हमले के बाद नक्सलियों को सता रहा सुरक्षाबलों का डर, फैलाया एयर स्ट्राइक का प्रोपगेंडा

उनके अंतिम संस्कार के समय कई गणमान्य लोग मौजूद रहे और सभी ने शहीद के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। शहीद का पार्थिव शरीर गुरुवार को सुबह 9 बजे उनके पैतृक गांव बीदावास पहुंचा था।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें