Army से जुड़े इन सवालों के जवाब जानते हैं आप? हैरान कर देंगी ये बातें

सेना (Army) में जाने के इच्छुक युवाओं को काफी पहले से ही तैयारी करनी पड़ती है। इसमें फिजिकल टेस्ट के साथ-साथ लिखित परीक्षा भी होती है। परीक्षा में जनरल नॉलेज विषय में जैसे, इतिहास, खेल, अर्थवयवस्था और विज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।

NSG

File Photo

अगर आप सेना (Army) में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको ऐसे सवालों पर ध्यान देना चाहिए। ये सवाल अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं।

सेना (Army) में जाने के इच्छुक युवाओं को काफी पहले से ही तैयारी करनी पड़ती है। इसमें फिजिकल टेस्ट के साथ-साथ लिखित परीक्षा भी होती है। परीक्षा में जनरल नॉलेज विषय में जैसे, इतिहास, खेल, अर्थवयवस्था और विज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। साथ ही अब इन परीक्षाओं में सेना के इतिहास से जुड़े प्रश्न भी पूछे जाने लगे हैं।

कोविड-19 के बीच BSF कर रही लोगों की मदद, पहुंचा रही जरूरत का सामान; देखें PHOTOS

अगर आप सेना (Army) में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको ऐसे सवालों पर ध्यान देना चाहिए। ये सवाल अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं। आज यहां हम आपको भारतीय सेना (Indian Army) से जुड़े जनरल नॉलेज (General Knowledge) के कुछ सवालों और उनके जवाब बताएंगे।

Q.1- भारतीय सेना की स्थापना कब हुई थी?

जवाब- 1895 में।

Q.2- वर्तमान में भारतीय सेना की कितनी कमान कार्यरत है?

जवाब- 7 कमान कार्यरत है-
i)- पूर्वी कमान (Eastern command)
ii)- मध्य कमान (Central command)
iii)-उत्तरी कमान (Northern Command)
iv)- दक्षिणी कमान (Southern command)
v)- दक्षिण-पश्चिमी कमान (Southwestern command)
vi)- पश्चिमी कमान (Western command)
vii)-ट्रेनिंग कमान (Training command)

Q.3- भारतीय सेना की पूर्वी कमान का मुख्यालय कहां है?

जवाब- कोलकाता।

Q.4- भारतीय सेना की उत्तरी कमान का मुख्यालय कहां है?

जवाब- ऊधमपुर।

Q.5- भारतीय सेना की सबसे छोटी इकाई को क्या कहा जाता है?

जवाब- सेक्शन।

Q.6- भारतीय सेना की ट्रेनिंग कमान का मुख्यालय कहां है?

जवाब- शिमला।

Q.7- ARMY का फुल फॉर्म क्या होता है?

जवाब- Army का पूरा नाम Alert Regular Mobility Young है। इसका मतलब होता है कि युवाओं की ऐसी फौज जो हर हरकत पर नजर रखते हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें एक जगह से दूसरी जगह पर भी भेजा जा सकता है।

Q.8- भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला संधि पर हस्ताक्षर कब किए गए थे?

जवाब- 1972 में।

Q.9- भारतीय सेना के सशस्त्र दल में कितने विभाग हैं?

जवाब- तीन- (i)- बख्तरबंद दल, (ii)- इन्फेंट्री (पैदल सेना) और (iii)- मशीनगन इन्फेंट्री।

Q.10- भारतीय सेना का सशस्त्र दल क्या है?

जवाब- सशस्त्र दल के अलावा शेष पूरी सेना को सेवा दल के अंतर्गत रखा जाता है। इनका मुख्य कार्य सेना को रसद (खाद्य सामग्री) उपलब्ध करवाना और सेना में प्रशासनिक तंत्र को चलाना है। इंजीनियरिंग और मेडिकल विंग भी सेवा दल के अंतर्गत आती है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें