पूर्व एयर मार्शल पी एम रामचंद्रन का निधन, भारत के लिए ‘पृथ्वी मिसाइल’ का किया था सफल परीक्षण

पीएम रामचंद्रन ने गोवा की मुक्ति आंदोलन में भी भाग लिया जहां उन्होंने एक पुर्तगाली गश्ती नौका को नष्ट कर दिया। उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था।

air marshal pm ramachandran

भारतीय वायुसेना के फॉरमर वाइस-चीफ एयर मार्शल पी. एम. रामचंद्रन (Air Marshal PM Ramachandran) का अचानक हुई बीमारी के बाद चेन्नई में निधन हो गया, वो 86 वर्ष के थे। शुक्रवार को रामचंद्रन का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पूर्व एयर मार्शल के परिवार में एक बेटा, बहू और दो पोते हैं।

छत्तीसगढ़: नारायणपुर में 2 नक्सली गिरफ्तार, जांच के बाद निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

गौरतलब है कि रामचंद्रन (PM Ramachandran)) को 1955 में भारतीय वायुसेना में लड़ाकू पायलट के रूप में कमीशन मिला था। उन्होंने उसके 6 साल बाद गोवा की मुक्ति आंदोलन में भी भाग लिया जहां उन्होंने एक पुर्तगाली गश्ती नौका को नष्ट कर दिया। उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था।

वायुसेना के प्रेस रिलीज के अनुसार, रामचंद्रन (PM Ramachandran) ने चार दशक के करियर में कई कमानों की अगुवाई की और कई जिम्मेदारियों को बखूबी संभाला। बतौर वाइस-चीफ उनकी ही अगुवाई में भारत ने अपने छोटी दूरी की मारक मिसाइल ‘पृश्वी’ का सफल परीक्षण किया था।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें