
उनके (Kalyan Singh) निधन की वजह से यूपी के सीएम ने 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। वहीं उत्तराखंड में भी सोमवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
लखनऊ: यूपी के पूर्व सीएम और राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का शनिवार को निधन हो गया। उन्होंने यूपी के लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में आखिरी सांस ली।
वह बीते 4 जुलाई से हॉस्पिटल में एडमिट थे। उनकी उम्र 89 साल थी और डॉक्टरों ने उनकी मौत की वजह सेप्सिस और मल्टी ऑर्गन्स फेलियर बताया है।
उनके (Kalyan Singh) निधन की वजह से यूपी के सीएम ने 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। वहीं उत्तराखंड में भी सोमवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
पीएम मोदी उनके अंतिम दर्शन के लिए लखनऊ पहुंचे हैं। सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने लखनऊ एयरपोर्ट पर पीएम को रिसीव किया।
कल्याण सिंह के आवास पर समर्थकों की भारी भीड़ जुटी हुई है। रविवार को अंतिम दर्शन के बाद कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक जिले अलीगढ़ ले जाया जाएगा। 23 अगस्त को अतरौली के नरौरा में गंगा तट के किनारे उनका अंतिम संस्कार होगा।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App