
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाने की पुलिस ने एक फर्जी सैन्यकर्मी को गिरफ्तार किया है। जो भारतीय सेना (Indian Army) का नकली सिपाही बनकर भारतीय सैन्य अकादमी के बाहर संदिग्ध रूप से गश्त कर रहा था। इसके पास से फर्जी कैंटीन कार्ड, सेना की वर्दी समेत कई सामान बरामद हुआ है।
झारखंड: रांची जिले में नक्सलियों की कायराना हरकत, पोस्टरबाजी कर चलाई गोलियां
पुलिस के अनुसार, सुनील बाजीगर नाम का ये शख्स फर्जी तौर पर सेना का जवान बनकर अकादमी के बाहर घूम रहा था। गिरफ्तारी के बाद प्राप्त उसके मोबाइल डाटा के हिसाब से ऐसा प्रतित हो रहा है कि वह भारतीय सेना (Indian Army) में नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगों से कई बार ठगी कर चुका है।
मूल रूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी सुनील के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) के 420, 419 और 140 धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App