छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने की फायरिंग

जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए। जवानों ने मौके से इंसास राइफल, गोलियां, IED बनाने का सामान सहित अन्य सामान बरामद किया है।

Naxalites

ये मुठभेड़ ओडिशा के मलकानगिरी और कोरापुट जिले के सीमावर्ती जंगल में हुई है। मलकानगिरी पुलिस को इस बात की जानकारी मिली थी कि नक्सली (Naxalites) किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं।

दोरनापाल: छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार दोपहर मुठभेड़ हुई है। इस दौरान नक्सलियों ने सर्च ऑपरेशन पर गए जवानों पर फायरिंग की, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की।

जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए। जवानों ने मौके से इंसास राइफल, गोलियां, IED बनाने का सामान सहित अन्य सामान बरामद किया है।

गलवान घाटी में शहीद जवानों की बहादुरी को देश हमेशा याद रखेगा- सेना प्रमुख

बता दें कि ये मुठभेड़ ओडिशा के मलकानगिरी और कोरापुट जिले के सीमावर्ती जंगल में हुई है। मलकानगिरी पुलिस को इस बात की जानकारी मिली थी कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं।

जब जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए।

बता दें कि हाल ही में सीएम नवीन पटनायक और DGP ने नक्सलियों से अपील की थी कि वे सरेंडर करें और मुख्यधारा में लौटें। लेकिन नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें