झारखण्ड: लोहरदगा में मुठभेड़ के दौरान 3 नक्सली ढेर, AK-47 बरामद

गोली लगने से तीन उग्रवादियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य उग्रवादी को भी गोली लगी है। जिसे दस्‍ते के सदस्‍य उठाकर अपने साथ घने जंगलों की ओर ले गए। बता दें कि पहली बार लोहरदगा में पुलिस के साथ मुठभेड़ की घटना में जेजेएमपी के नक्सली मारे गए हैं।

झारखंड, लोहरदगा, पुलिस और जेजेएमपी नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया, जेजेएमपी नक्सली संगठन, नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, कुख्यात नक्सली पप्पू लोहरा, सर्च अभियान, नक्सलियों का हथियारबंद दस्ता, तीन उग्रवादियों की मौके पर ही मौत, जेजेएमपी के नक्सली मारे गए

झारखंड में तीन खूंखार नक्सली ढेर।

झारखंड के लोहरदगा जिले में बीते गुरुवार (18 जुलाई, 2019) को पुलिस और जेजेएमपी नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया। नक्सलियों के पास से दो एके-47 भी बरामद हुआ है। यह घटना लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के सहेदापाट जंगल की है। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक यहां पुलिस के जवान सर्च अभियान चला रहे थे। इस दौरान जेजेएमपी नक्सली संगठन के नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई में कुख्यात नक्सली पप्पू लोहरा दस्ते के तीन नक्सलियों को मार गिराया। लोहरदगा एसपी प्रियदर्शी आलोक ने नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि भी कर दी है।

बताया जा रहा है कि सहेदापाट जंगल में जेजेएमपी नक्सली संगठन के उग्रवादियों के मूवमेंट की सूचना पर लातेहार और लोहरदगा जिले की पुलिस वहां पहुंची। इस बीच उग्रवादियों के साथ उनकी मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें तीन उग्रवादी मारे गए हैं। घटनास्थल से पुलिस ने दो एके-47 बरामद किया। जेजेएमपी उग्रवादी संगठन पप्पू लोहरा के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक उग्रवादी को गोली भी लगी है। हालांकि, घायल नक्सली को उसके साथी अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे।

नक्सलियों की पुनर्वास नीति में संशोधन, सरेंडर करने वालों को मिलेगा रोजगार

घटनास्थल पर चलाए गए सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने दो एके-47 बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों का हथियारबंद दस्ता पेशरार के जंगलों में घूम रहा है। इसके बाद लोहरदगा और लातेहार पुलिस की टीम ने लोहरदगा एएसपी अभियान पुरुषोत्तम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान शुरू की। पुलिस की टीम जैसे ही सहेदापाट जंगल पहुंची। वैसे ही नक्सलियों ने पुलिस को लक्ष्य कर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की।

इस दौरान गोली लगने से तीन उग्रवादियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य उग्रवादी को भी गोली लगी है। जिसे दस्‍ते के सदस्‍य उठाकर अपने साथ घने जंगलों की ओर ले गए। बता दें कि पहली बार लोहरदगा में पुलिस के साथ मुठभेड़ की घटना में जेजेएमपी के नक्सली मारे गए हैं।

लातेहार में नक्सलियों का तांडव, कई वाहनों को लगाई आग और पिता-पुत्र को भी पीटा

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें