दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की एम्स में मौत, तिहाड़ जेल में हुआ था कोरोना संक्रमित

तिहाड़ जेल में कोरोना संक्रमित होने के बाद छोटा राजन (Chhota Rajan) को एम्स में एडमिट करवाया गया था। बता दें कि छोटा राजन का पूरा नाम राजेंद्र निखालजे था।

Chhota Rajan

छोटा राजन (Chhota Rajan) का पूरा नाम राजेंद्र निखालजे था, लेकिन अंडरवर्ल्ड की दुनिया में लोग उसे छोटा राजन के नाम से ही जानते थे।

नई दिल्ली: कुख्यात गैंगस्टर छोटा राजन (Chhota Rajan) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शुक्रवार को एम्स में छोटा राजन की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, तिहाड़ जेल में कोरोना संक्रमित होने के बाद छोटा राजन को एम्स में एडमिट करवाया गया था।

बता दें कि छोटा राजन (Chhota Rajan) का पूरा नाम राजेंद्र निखालजे था, लेकिन अंडरवर्ल्ड की दुनिया में लोग उसे छोटा राजन के नाम से ही जानते थे।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की तीनों सेनाओं ने झोंकी अपनी ताकत- राजनाथ सिंह

छोटा राजन को कोरोना से परेशानी हुई थी, जिसके बाद उसे 26 अप्रैल को एम्स में एडमिट करवाया गया था। ऑल इंडिया रेडियो ने अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट पर इस खबर की पुष्टि की है। इस ट्वीट के जरिए बताया गया है कि छोटा राजन की मौत हो गई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें