
Diwali
आज असत्य पर सत्य की विजय का दिन है। देश और विदेश में मौजूद सभी भारतीय आज दिवाली (Diwali) के त्यौहार को धूम-धाम से मना रहे हैं। इस मौके पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी देशवासियों को बधाई देते हुये पर्यावरण की रक्षा में अपना योगदान देने की अपील की। राष्ट्रपति ने ट्विट कर सभी को अपनी शुभकामनाएं दी।
केंद्र सरकार ने देशवासियों को दिया दिवाली (Diwali) का तोहफा, पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा कटौती
दीपावली के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। दीपावली बुराई पर अच्छाई की और अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व है। आइए, हम सब मिलकर, इस त्योहार को स्वच्छ और सुरक्षित तरीके से मनाएं और पर्यावरण की रक्षा में योगदान करने का संकल्प लें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 4, 2021
वहीं देश के प्रधानमंत्री ने भी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। हालांकि इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दिवाली (Diwali) भारतीय सेना के जवानों के संग ही मनायेंगे।
दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए।
Wishing everyone a very Happy Diwali.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 4, 2021
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रकाश के पर्व पर सभी देशवासियों के स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की। उन्होंने अपने ट्विट में लोगों को इस त्यौहार की शुभकामना दी।
सभी को “दीपावली” की हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रकाश व खुशियों का यह महापर्व सभी के जीवन को नई उर्जा, प्रकाश, आरोग्य और समृद्धि से आलोकित करे। pic.twitter.com/RwwXv3nB0A
— Amit Shah (@AmitShah) November 4, 2021
भारत के रक्षामंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने भी अपने ट्विट के माध्यम से सभी देशवासियों को बधाई दी। राजनाथ सिंह ने हर व्यक्ति के जीवन में खुशी, सुख व समृद्धि की कामना की।
दीपावली के पावन पर्व की आपको एवं आपके पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व आप सभी के जीवन में उल्लास, उन्नति, सुख एवं समृद्धि में अभिवृद्धि करे, यही ईश्वर से कामना है।
Greetings to you and your entire family on the auspicious occasion of Deepavali. #HappyDeepavali
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 4, 2021
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App