देशभर में दिवाली के त्यौहार की धूम: राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दी देशवासियों को बधाई

भारत के रक्षामंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने भी अपने ट्विट के माध्यम से सभी देशवासियों को बधाई दी। राजनाथ सिंह ने हर व्यक्ति के जीवन में खुशी, सुख व समृद्धि की कामना की। 

Diwali

Diwali

आज असत्य पर सत्य की विजय का दिन है। देश और विदेश में मौजूद सभी भारतीय आज दिवाली (Diwali) के त्यौहार को धूम-धाम से मना रहे हैं। इस मौके पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी देशवासियों को बधाई देते हुये पर्यावरण की रक्षा में अपना योगदान देने की अपील की। राष्ट्रपति ने ट्विट कर सभी को अपनी शुभकामनाएं दी।   

केंद्र सरकार ने देशवासियों को दिया दिवाली (Diwali)  का तोहफा, पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा कटौती

वहीं देश के प्रधानमंत्री ने भी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। हालांकि इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दिवाली (Diwali) भारतीय सेना के जवानों के संग ही मनायेंगे। 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रकाश के पर्व पर सभी देशवासियों के स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की। उन्होंने अपने ट्विट में लोगों को इस त्यौहार की शुभकामना दी। 

भारत के रक्षामंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने भी अपने ट्विट के माध्यम से सभी देशवासियों को बधाई दी। राजनाथ सिंह ने हर व्यक्ति के जीवन में खुशी, सुख व समृद्धि की कामना की। 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें