सीरियल ‘रामायण’ की ‘माता सीता’ बनी दीपिका चिखलिया की जीवन-यात्रा

राजनीति से तौबा करने के बाद दीपिका चिखलिया मौजूदा ख्वाहिश ‘निर्भया कांड’ पर बन रही फिल्म में पीड़ित लड़की की मां का किरदार निभाना की है।

Dipika Chikhlia

भारत के टेलीविजन इतिहास में सबसे लोकप्रिय सीरियल रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) का आज जन्मदिन है। दीपिका का जन्म 29 अप्रैल 1965 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था। दीपिका के पिता मूल रूप से गुजरात के रहने वाले थे और एक बार वो अपने माता-पिता के साथ किसी समारोह में शिरकत करने गुजरात गईं थीं तो वहां किसी निर्देशक की नजर प्यारी सी बच्ची दीपिका पर पड़ी। उन्होंने तुरंत दीपिका के पिता से इस प्यारी बच्ची को अभिनय का ऑफर दिया, लेकिन इनके पिता ने पढ़ाई का हवाला देकर उस ऑफर को ठुकरा दिया। लेकिन इस बीच दीपिका को लगातार ऑफर मिलते रहे। और 

दीपिका (Dipika Chikhlia)  ने 14 साल की उम्र में पहली बार एक विज्ञापन फिल्म के लिए अभिनय करियर की शुरुआत की। दीपिका की पहली हिंदी फिल्म 1983 में राजश्री बैनर्स के तले बनी ‘सुन मेरी लैला’ है जिसमें उन्होंने मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया था। इसके बाद दीपिका को रामानंद सागर के धारावाहिक विक्रम बेताल के एपिसोड में काम मिला। उन्होंने अपने अभिनय से रामानंद को इतना प्रभावित किया कि रामायण के दौरान सीता के रोल के लिए करीब 25 अभिनेत्रियों की स्क्रिनिंग करने के बाद भी वो इस किरदार के लिए दीपिका से बेहतर चेहरा नहीं ढूंढ सकें।

UN ने सभी राष्ट्रों को किया आगाह, लॉकडाउन में युवाओं के गुस्से-निराशा का फायदा उठा रहे हैं चरमपंथी

इसके बाद ही दीपिका (Dipika Chikhlia)  के करियर को ‘माता सीता’ के तौर पर पहचान मिली और वो घर-घर में पूजीं जाने लगीं। आलम तो ये हो गया कि वो रामायण के प्रसारण के बाद भारत में जहां भी जातीं लोग उनसे आशीर्वाद लेने के लिए दौड़ पड़ते। दीपिका ने 1991 में गुजराती बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से शादी करके अभिनय की दुनिया से ब्रेक ले लिया। इस दौरान दीपिका ने रामायण के रावण और अपने सहयोगी अभिनेता अरविंद त्रिवेदी के कहने पर गुजरात के बड़ोदरा से बीजेपी की टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ा और अपने प्रतिद्वंदी को 50 हजार से अधिक वोटों से हराकर संसद भी पहुंची, लेकिन राजनीति भी उनको ज्यादा रास नहीं आई और इससे भी दीपिका ने ब्रेक ले लिया। 

हालहीं में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉकडाउन (बंद) के बाद जनता की मांग पर दीपिका का सीरियल रामायण का दूरदर्शन पर दोबारा प्रसारण शुरू हुआ तो दीपिका (Dipika Chikhlia) फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। इस बीच दीपिका ने इच्छा जाहिर की है कि यदि देश के सबसे चर्चित रेप-हत्या कांड (निर्भया कांड) पर कोई फिल्म बनती है तो वो पीड़िता की मां का किरदार निभाना चाहती हैं।

दीपिका चिखलिया की जीवनयात्रा

  • अभिनेत्री दीपिका चिखलिया का जन्म 29 अप्रैल 1965 को मुंबई में हुआ
  • दीपिका ने 14 साल की उम्र में एक विज्ञापन के लिए पहली बार अभिनय किया 
  • राजश्री प्रोडक्शन की साल 1983 में आई ‘सुन मेरी लैला’ बतौर अभिनेत्री उनकी पहली फिल्म थी
  • रामानंद सागर के सीरियल ‘विक्रम बेताल’ में दीपिका ने बेहतरीन अभिनय किया
  • ‘विक्रम बेताल’ में दीपिका काम से प्रभावित रामानंद ने रामायण में ‘सीता’ का रोल दिया
  • दीपिका ने महज 18 साल की उम्र में रामानंद सागर के ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाया
  • दीपिका ने सीरियल ‘रामायण’ की शूटिंग के दौरान पहली बार रामायण पढ़ी
  • रामायण सीरियल के बाद दीपिका कहीं भी जातीं लोग माता ‘सीता’ आशीर्वाद लेने दौड़ पड़ते
  • दीपिका ने भारत की लगभग सभी प्रमुख भाषाओं की फिल्मों में काम किया
  • दीपिका की शादी 1991 में गुजराती बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से हुई
  • दीपिका चिखलिया की शादी में शामिल हुए राजेश खन्ना
  • दीपिका चिखलिया शादी के बाद दीपिका टोपीवाला बन गई
  • दीपिका चिखलिया और हेमंत टोपीवाला की दो बेटियां हैं
  • दीपिका अपने पति की कॉस्मैटिक की कंपनी की रिसर्च और मार्केटिंग टीम की हेड हैं
  • ‘रामायण’ के रावण अभिनेता अरविंद ने दीपिका को राजनीति में जाने के लिए प्रेरित किया
  • दीपिका ने साल 1991 में बीजेपी की टिकट पर बड़ोदरा सीट से लोकसभा चुनाव जीता
  • राजनीति से तौबा करने के बाद दीपिका की मौजूदा ख्वाहिश ‘निर्भया कांड’ पर बन रही फिल्म में पीड़ित लड़की की मां का किरदार निभाना की है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें