
ये वीडियो दिल्ली के शंकर विहार में आर्मी पब्लिक स्कूल के बाहर का है और जो शख्स इस वीडियो में अजगर (Python) को पकड़ते दिख रहे हैं, वह भारतीय सेना के ब्रिगेडियर हैं।
नई दिल्ली: भारतीय सेना के जवानों की बहादुरी के किस्से सुनकर हम अक्सर रोमांचित हो जाते हैं। ट्विटर पर एक ऐसा ही वीडियो इस समय वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अजगर (Python) को सुरक्षित तरीके से पकड़ते हुए दिख रहा है।
दरअसल ये वीडियो दिल्ली के शंकर विहार में आर्मी पब्लिक स्कूल के बाहर का है और जो शख्स इस वीडियो में अजगर को पकड़ते दिख रहे हैं, वह भारतीय सेना के ब्रिगेडियर हैं।
छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में इनामी नक्सली समेत 4 ने किया सरेंडर, 3 पाए गए कोरोना पॉजिटिव
भारतीय सेना के ब्रिगेडियर ने ना केवल अजगर (Python) को पकड़ा बल्कि बिना उसे नुकसान पहुंचाए एक बोरे में बंद कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया, जोकि तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हैरानी की बात ये है कि ब्रिगेडियर ने अजगर को पकड़ने के लिए किसी प्रोफेशनल स्टिक का सहारा नहीं लिया बल्कि एक कपड़े की मदद से बहुत आसानी से अजगर को पकड़ लिया। बाद में इस अजगर को वन विभाग के संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App