दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद संदिग्ध आतंकी ने मांगी कोरोना मरीजों के इलाज की इजाजत, कोर्ट में की अपील

आतंकी संगठन अलकायदा इन द इंडियन सब कॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) के सदस्य रह चुके अहमद को 22 फरवरी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था।

Tihar Jail

Tihar Jail: विशेष न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा के सामने ये अपील बुधवार को दाखिल की गई है। इसमें आरोपी सबील अहमद ने कहा है कि एक डॉक्टर के रूप में उसका इस्तेमाल केंद्रीय जेल में कैदियों के ट्रीटमेंट और कोरोना मामलों से निपटने में किया जा सकता है।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां आतंकी संगठन अलकायदा के कथित तौर पर सदस्य रहे और तिहाड़ जेल में बंद एक डॉक्टर ने दिल्ली की एक कोर्ट में अपील की है कि उसे कोरोना मरीजों का इलाज करने की अनुमति दी जाए।

विशेष न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा के सामने ये अपील बुधवार को दाखिल की गई है। इसमें आरोपी सबील अहमद ने कहा है कि एक डॉक्टर के रूप में उसका इस्तेमाल केंद्रीय जेल में कैदियों के ट्रीटमेंट और कोरोना मामलों से निपटने में किया जा सकता है।

जम्मू-कश्मीर: सांबा जिले में पुलिस टीम पर आतंकी हमला, वाहन चेकिंग कर रहे जवानों पर फेंका बम

आतंकी संगठन अलकायदा इन द इंडियन सब कॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) के सदस्य रह चुके अहमद को 22 फरवरी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था।

अहमद 30 जून 2007 को ब्रिटेन के ग्लासगो हवाईअड्डे पर फिदायीन हमले के मामले में भी आरोपी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें