Delhi Corona Survey: सरकार ने कराया अब तक का सबसे बड़ा कोरोना सर्वे, जानें क्या आया सामने

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 25 नवंबर को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना (COVID-19) के 5,246 नए केस सामने आए हैं, जबकि कोरोना के 99 मरीजों की मौत हुई है।

Delhi Corona Survey

सांकेतिक तस्वीर।

दिल्ली (Delhi) में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यहां अब तक का सबसे बड़ा कोरोना सर्वे (Delhi Corona Survey) शुरू किया था।

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 25 नवंबर को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना (COVID-19) के 5,246 नए केस सामने आए हैं, जबकि कोरोना के 99 मरीजों की मौत हुई है। बुलेटिन में जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि पिछले 24 घंटे में आए मामलों को मिला कर दिल्ली में अब तक कोरोना के 5 लाख 45 हजार 787 मरीज हुए हैं, जिनमें से 4 लाख 98 हजार 780 मरीज स्वस्थ हुए।

दिल्ली में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 38 हजार 287 है जबकि कोरोना संक्रमण से अब तक 8 हजार 720 मरीजों की मौत हो चुकी है। बता दें कि 5 दिनों के बाद राष्ट्रीय राजधानी में मृतकों की संख्या 100 से नीचे रही। वहीं, संक्रमण दर गिरकर अब 8.49 फीसदी हो गया है। दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यहां अब तक का सबसे बड़ा कोरोना सर्वे (Delhi Corona Survey) शुरू किया था।

Indian Navy ने अमेरिका से लीज पर लिए MQ-9B Seaguardian ड्रोन, हिंद महासागर क्षेत्र पर रखेंगे कड़ी नजर

इस दौरान 57.3 लाख लोगों का सर्वे किया गया, जिसमें 13 हजार से भी अधिक लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए। दिल्ली में 20 से 24 नवंबर के बीच घर-घर कराए गए 5 दिवसीय कोरोना सर्वे में 57.3 लाख लोगों को शामिल किया गया, जिसमें कुल 13,516 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए। इनमें से 8,413 के कॉन्टेक्ट्स की भी पहचान की गई।

अभी तक 11,790 लक्षण वाले और 6,546 इनके कांटेक्ट का टेस्ट कराया गया है, जिनमें कुल 1,178 लोग कोरोना संक्रमित मिले यानी पॉजिटिविटी रेट 6.42% है। दिल्ली के 11 जिलों में सर्वे करने के लिए 8,968 टीमें लगाई गई थीं। हर टीम में 3 लोग थे।

दिल्ली: कोरोना पॉजिटिव पाए गए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, लोगों से की ये अपील

यह सर्वे दिल्ली के 4,456 कंटेनमेंट जोन, घनी आबादी वाले रिहायशी इलाकों, बाजारों और ऐसे इलाकों में था जहां संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा हो सकता है। 5 दिन चले इस सर्वे में सबसे ज्यादा 1,576 टीमें साउथ-वेस्ट दिल्ली में लगाई गईं। इसके बाद 1,300 टीमें नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली और 1,200 टीमें वेस्ट दिल्ली में लगाई गई थीं।

ये भी देखें-

इस सर्वे (Delhi Corona Survey)  के दौरान 1,178 संक्रमित लोगों में से सेंट्रल दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना केस सामने आए और यहां पर 288 लोग पॉजिटिव निकले जबकि नई दिल्ली क्षेत्र में 275 लोग संक्रमित निकले। वेस्ट दिल्ली से 197 और साउथ-वेस्ट दिल्ली से 196 लोग संक्रमित मिले। नॉर्थ दिल्ली में महज 5 लोग ही संक्रमित मिले, जबकि शाहदरा में एक भी कोरोना केस नहीं आया।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें