Delhi Elections 2020: 672 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज, जानिए किस सीट पर हैं सबसे अधिक प्रत्याशी

दिल्ली में 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इस विधानसभा चुनाव (Delhi Elections 2020) में 672 उम्मीदवारों में से दिल्ली विधानसभा के लिए 70 सदस्यों का चुनाव किया जाएगा।

Delhi Elections 2020

Delhi Elections 2020

दिल्ली में 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Elections 2020) में 672 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। दिल्ली के लगभग 1.5 करोड़ मतदाता आज वोट डालेंगे। वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हुई और शाम तक जारी रहेगी।

Delhi Elections 2020
Delhi Elections 2020

Delhi Elections 2020: एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी के मुताबिक, सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चलने वाली मतदान प्रक्रिया को सुचारू तौर पर संपन्न करवाने के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

672 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज

इस बार दिल्ली के विधानसभा चुनाव में कुल 672 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 593 पुरुष और 79 महिला प्रत्याशी हैं। प्रत्याशियों की यह तादाद 1993 के बाद सबसे कम है, जब पुनर्गठित विधानसभा के लिए पहला चुनाव हुआ था। आज मतदान संपन्न होने के बाद वोटों की गिनती 11 फरवरी को की जाएगी जबकि 22 फरवरी को मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने से पहले तक नई विधानसभा का गठन हो जाएगा।

पटेल नगर से सबसे कम कैंडिडेट्स मैदान में

नई दिल्ली की सीट से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं। यहां सबसे ज्यादा 28 कैंडिडेट्स अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि पटेल नगर की सुरक्षित सीट पर सबसे कम चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतदाताओं की तादाद के लिहाज से देखा जाए तो 4.2 लाख वोटरों के साथ मटियाला सबसे बड़ा और बगल की विकासपुरी विधानसभा दूसरा बड़ा विधानसभा क्षेत्र है। 1.2 लाख मतदाताओं वाला चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र सबसे छोटा जबकि मटिया महल दूसरा सबसे छोटा है।

संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी

पूरी दिल्ली की 2,688 जगहों पर निर्मित 13,750 पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है। चुनाव अधिकारियों ने 515 जगहों की 3,700 पोलिंग बूथों को संवेदनशील चिह्नित किया है। इनमें करीब 40 बूथ दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग के पास पांच जगहों पर हैं, जहां लगभग दो महीनों से सीएए विरोधी प्रदर्शन चल रहा है। सभी संवेदनशील पोलिंग बूथों पर सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी है। वहां अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गई है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस के 40 हजार जवानों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की 190 कंपनियां और पंजाब, कर्नाटक एवं उत्तर प्रदेश से आए 13 हजार पुलिसवाले पूरी दिल्ली में तैनात हैं।

पढ़ें: Delhi Election 8-02-2020 Live Updates

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें