रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- 4 युद्धों में पाकिस्तान को चटा चुके हैं धूल, अब आतंक के जरिए छद्म युद्ध लड़ रहा PAK

राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि भारत कमजोर नहीं है, और सीमा पर किसी भी तरह की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे सकता है।

Rajnath Singh

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पाकिस्तान पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को 4 युद्धों में हराया जा चुका है, लेकिन अब वह आतंकवाद के जरिए छद्म युद्ध लड़ रहा है। 

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने चीन के साथ विवाद पर बयान दिया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि चीन के साथ सीमा विवाद से जिस तरह भारत निपटा है, उसने ये साबित कर दिया है कि भारत कमजोर नहीं है, और सीमा पर किसी भी तरह की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे सकता है।

राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पाकिस्तान पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को 4 युद्धों में हराया जा चुका है, लेकिन अब वह आतंकवाद के जरिए छद्म युद्ध लड़ रहा है। 

रक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि भारत विवादों के शांतिपूर्ण निपटारे में यकीन रखता है, लेकिन देश के आत्मसम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने एक जेसीबी को आग के हवाले किया, एक हफ्ते में फूंके 9 वाहन

रक्षा मंत्री ने ये बातें हैदराबाद में डिंडीगुल वायुसैनिक अड्डे पर संयुक्त स्नातक परेड को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान चीन के रवैये ने उसके इरादों को जाहिर कर दिया है।

उन्होंने कहा, ये नया भारत है जो सीमा पर किसी भी तरह की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे सकता है। भारत को कई देशों का समर्थन भी मिला है। देश किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें