चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ से समुद्र में फंसा जहाज, 14 शव बरामद, महाराष्ट्र और गुजरात में अबतक 63 मौतें

चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ (Cyclone Tauktae) अब कमजोर पड़ गया है। लेकिन, 17 मई को जब तूफान महाराष्ट्र से गुजरा तो इसने तबाही मचा दी। वहीं, तूफान की वजह से महाराष्ट्र और गुजरात में अबतक 63 मौतें दर्ज की गई हैं।

Tauktae

Tauktae

चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ (Tauktae) के कारण समुद्र में फंसे 4 जहाजों में बार्ज P-305 में 273 लोग सवार थे, जिनमें से 184 को बचा लिया गया है।

चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ (Tauktae) अब कमजोर पड़ गया है। लेकिन, 17 मई को जब तूफान महाराष्ट्र से गुजरा तो इसने तबाही मचा दी। वहीं, तूफान की वजह से महाराष्ट्र और गुजरात में अबतक 63 मौतें दर्ज की गई हैं। इस तूफान के चलते समुद्र में 4 जहाज फंस गए। इनमें से एक जहाज बार्ज P- 305 अब डूब गया है। इस पर 273 लोग सवार थे।

अरब सागर में डूबे बार्ज P-305 का रेस्क्यू मिशन जारी है। इस बीच एक बुरी खबर आई है। भारतीय नेवी द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान यहां से कुल 14 शव बरामद किए गए हैं। 19 मई दोपहर तक P-305 बार्ज पर मौजूद 273 में से 184 को बचा लिया गया है। नेवी ने अबतक 14 शव मिलने की पुष्टि की है। 75 लोग अब भी लापता हैं।

CGBSE 10th Results 2021: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किए 10वीं के नतीजे, ऐसे देखें रिजल्ट

लापता लोगों का सर्च ऑपरेशन जारी है। इसके अलावा बाकी दोनों बार्ज और एक ऑयल रिग के सभी सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं। नौसेना के अनुसार, जीएल कंस्ट्रक्टर बार्ज के सभी 137 सदस्यों को नेवी और कोस्टगार्ड की मदद से 18 मई को बचाया गया। बार्ज SS-3 के 196 सदस्य और ऑयल रिग सागर भूषण के 101 कर्मी भी सुरक्षित हैं।

खराब मौसम के चलते नौसेना को रेस्क्यू में मुश्किलें आ रही हैं। उधर डीजी शिपिंग के सूत्रों को उम्मीद है कि P-305 के सभी क्रू सदस्यों ने लाइफ जैकेट पहनी हुई थी और जो लापता हैं, हो सकता है कि वे अभी भी पानी में तैर रहे हों। P-305 के सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 18 मई को आईएनएस कोच्चि और कोलकाता के साथ तीन नौसेना जहाज- आईएनएस बीस, बेतवा और तेज जुड़ गए हैं। इसके अलावा P8I और नौसेना हेलिकॉप्टर हवाई खोज के लिए तैनात हैं।

ये भी देखें-

बता दें कि चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ (Tauktae) के कारण समुद्र में फंसे 4 जहाजों में बार्ज P-305 में 273 लोग सवार थे, जिनमें से 184 को बचा लिया गया है। GAL कंस्ट्रक्टर में 137 लोग सवार थे, इनमें सभी 137 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। इसके अलावा, बार्ज SS-3 में 202 लोग थे, जिनमें सभी सुरक्षित हैं। वहीं, सागर भूषण में 101 लोग सवार थे और इनमें से सभी सुरक्षित हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें