Covid-19: दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी, सूडान के उप राष्ट्रपति आए चपेट में

दुनिया भर में हजारों की संख्या में कोरोना (Corona Virus) संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। दुनिया भर में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के 88,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 48,88,000 से भी ज्यादा हो गई है।

COVID-19

दुनिया भर में हजारों की संख्या में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं।

दुनिया भर में हजारों की संख्या में कोरोना (Corona Virus) संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। दुनिया भर में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के 88,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 48,88,000 से भी ज्यादा हो गई है। बीते 24 घंटे में इस संक्रमण से करीब 3,500 लोगों ने अपनी जन भी गंवा दी, जिसके बाद कुल मौतें बढ़कर अब 3,19,900 से ज्यादा हो गई हैं।

अमेरिका और ब्राजील में सबसे ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं, जबकि चीन में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 23 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से एक मामला वुहान का है, जो इस महामारी का पहला केंद्र था। अमेरिका में 18 मई को कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के 22,600 से ज्यादा नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर अब 15,55,000 से भी ज्यादा हो गए हैं। यहां, बीते 24 घंटे में 1,000 से ज्यादा लोगों ने संक्रमण से जान भी गंवा दी जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 91,900 हो गया है। अमेरिका में 11 लाख से ज्यादा लोग अभी भी संक्रमित हैं।

200 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था और 2 करोड़ मजदूरों के बोझ से चरमरा गई!

18 मई का दिन ब्राजील के लिए काफी बुरा साबित हुआ यहां संक्रमण के 14,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल केस बढ़कर अब 2,55,300 से भी ज्यादा हो गए हैं। यहां संक्रमण से बीते 24 घंटे में 735 लोगों की मौत भी हो गई, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 16,853 हो गया है।

ब्रिटेन में संक्रमण की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 247,709 है। यहां संक्रमण से अब तक 34,876 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के बाद सबसे अधिक मौतें यहीं हुई हैं। रूस में भी लगातार हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं इसी क्रम में 18 मई को भी यहां संक्रमण के 8,926 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल केस बढ़कर 2,90,600 से भी ज्यादा हो गए हैं। बीते 24 घंटे में यहां संक्रमण से 91 लोगों ने जान गंवा दी जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 2,722 हो गया है।

‘इस बार घर आऊंगा तो दौड़ाना शुरू कराऊंगा’, शहीद का बेटे से किया वादा रह गया अधूरा

सिंगापुर में 18 मई को कोरोना वायरस संक्रमण के 305 नए मामले सामने आए, जिससे देश में इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 28 हजार 343 हो गई है। पाकिस्तान में 18 मई को कोरोना वायरस (Corona Virus) से 1,974 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद मुल्क में कोविड-19 (COVID-19) के मामले 42,000 के पार हो गए हैं। वहीं, करीब 30 और मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा भी 903 पहुंच गया है।

वहीं, पड़ोसी देश नेपाल में 18 मई को कोरोना वायरस के 62 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों संख्या बढ़कर 357 हो गई। 18 मई को कतर में कोरोना वायरस के 1,365 ताजा मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या अब 33,969 पहुंच गई है। यहां कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है।

उधर, दक्षिण सूडान के उप राष्ट्रपति रीक माशर और उनकी पत्नी एजेलिना टेनी, जो देश की रक्षा मंत्री भी हैं, कोरोना (Corona Virus) संक्रमित पाए गए हैं। माशर की उम्र 60 साल के ऊपर है। उनका कोरोना टेस्ट 13 मई को तब किया गया था, जब कोविड-19 (COVID-19) टास्क फोर्स के एक सदस्य को पॉजिटिव पाया गया। माशर के बॉडीगार्ड और स्टाफ के कुछ सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दक्षिण सूडान में कुल 236 लोग संक्रमित हैं और चार लोगों की मौत हो चुकी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें