COVID-19: भारत में कोरोना ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 83,883 नए मामले

भारत में कोरोना (COVID-19) संक्रमण की स्थिति दिन-ब-दिन भयावह होती जा रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों ने अब तक के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

COVID-19

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना (COVID-19) के रिकॉर्ड 83 हजार से भी अधिक नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 1000 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

भारत में कोरोना (COVID-19) संक्रमण की स्थिति दिन-ब-दिन भयावह होती जा रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों ने अब तक के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 83 हजार से भी अधिक नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 1000 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

3 सितंबर की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 83,883 नए मामले सामने आए और 1,043 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। देश में पहली बार एक दिन में 80,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं और यह एक वैश्विक रिकॉर्ड है।

दो शिफ्टों में चलेगी दिल्ली मेट्रो, यात्रियों को करना होगा इन नियमों का पालन…

इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 38,53,406 हो गई है। वहीं 67,376 लोगों को इस खतरनाक वायरस (COVID-19) के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 81,55,38 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 68,584 मरीज ठीक हुए, जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक हैं।

देश में ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 29,70,492 हो गई है और रिकवरी रेट 77.08 प्रतिशत है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 11,72,179 टेस्ट किए गए गए जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक हैं। देश में अब तक कुल 4.55 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

तेलंगाना में 36 लाख के इनामी नक्सली के होने की सूचना, 30 साल से माओवादी आंदोलन में सक्रिय

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र पहले स्थान पर बना हुआ है। यहां अब तक 8,25,739 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 25,195 मरीजों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 17,433 नए मामले सामने आए और 292 मरीजों ने दम तोड़ा। ये राज्य में एक दिन में सामने आए सबसे अधिक नए मामले हैं।

वहीं, दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य आंध्र प्रदेश में अब तक 4,55,531 मामले सामने आए हैं और 4,125 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंये में आंध्र प्रदेश में 10,392 नए मामले दर्ज किए गए। संक्रमण के मामलों में तीसरे नंबर पर तमिलनाडु है। तमिलनाडु में अब तक कोरोना के 4,39,959 मामले सामने आए हैं, जबकि 7,516 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में बीते 24 घंटे में 5,990 नए मामले सामने आए।

मोदी सरकार की तीसरी सर्जिकल स्ट्राइक, पबजी समेत 118 चीनी मोबाइल ऐप्स भारत में बैन

वहीं कर्नाटक में अब तक कोविड-19 (COVID-19) के 3,61,341 मामले आए हैं और 5,950 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में भी पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 9,860 नए मामले सामने आए, जो राज्य में एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं।

ये भी देखें-

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 2,509 नए मामले सामने आए जो 3 जुलाई के बाद सबसे अधिक हैं। इसी के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 1,79,569 हो गई है, वहीं 4,481 की मौत हुई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें