COVID-19: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 90 लाख के पार, दिल्ली में हालात बदतर

भारत में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों ने 90 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 32 हजार के पार पहुंच गया है।

COVID-19

राजधानी दिल्ली में कोरोना (COVID-19)  का तांडव जारी है। यहां कोरोना वायरस से स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से 98 मरीजों की मौत हो गई है।

भारत में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों ने 90 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 32 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 45 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

इसके साथ ही इस दौरान कोरोना से 500 से अधिक मरीजों की जान गई है। 20 नवंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 45,882 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 90,04,366 पर पहुंच गई है।

भारत में ‘डिजिटल इंडिया’ से आया बड़ा वैश्विक बदलाव, विश्व गुरु बनने का सपना जल्द हो सकता है साकार- पीएम मोदी

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 584 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,32,162 हो गई है। भारत में इस वक्त 4,43,794 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 79 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 44,807 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 84,28,410 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

Chhath: आज है छठ महापर्व का तीसरा दिन, जानें क्यों देते हैं डूबते सूर्य को अर्घ्य

देश में कोरोना टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 19 नवंबर को 10,83,397 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 19 नवंबर तक कुल 12,95,91,786 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

उधर, राजधानी दिल्ली में कोरोना का तांडव जारी है। यहां कोरोना वायरस से स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से 98 मरीजों की मौत हो गई है। दिल्ली में अगर कोरोना से कुल मौतों की बात करें तो यह आंकड़ा 8 हजार पार कर गया है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना केसों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है।

भारत के दुश्मन नंबर एक हाफिज सईद को दो मामलों में फिर मिली 10 साल की कैद

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में यानी 19 नवंबर को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,546 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 98 मरीजों की मौत हो गई। कोरोना के 7,546 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 5,10,630 हो गई। वहीं 98 मरीजों क मौतकी बाद मृतकों की संख्या 8,041 हो गई।

ये भी देखें-

यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 6658 मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही, कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर घटकर 89.96 पर आ गई है,जबकि सक्रिय मामलों की दर 9.03 है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नए मामले अधिक होने से सक्रिय मामलों में बढ़ेतरी हुई है और यह अब एक्टिव मामले 43,221 हो गए हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें