COVID-19: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 97 लाख के पार, दिल्ली में आए 1,674 नए केस

भारत में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के कुल मामलों ने 97 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 40 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है।

COVID-19

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (COVID-19) संक्रमण दर घटने के साथ-साथ कोरोना के नए मामलों में भी गिरावट देखने को मिल रही है।

भारत में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के कुल मामलों ने 97 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 40 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस दौरान कोरोना से 300 से अधिक मरीजों की जान गई है।

8 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 26,567 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 97,03,770 पर पहुंच गई है।

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का देशव्यापी भारत बंद आज, सरकार के खिलाफ एकजुट विपक्ष भी बंद में शामिल

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 385 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,40,958 हो गई है। भारत में इस वक्त 3,83,866 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 91 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 39,045 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 91,78,946 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

Coronavirus Updates: वैक्सीन विकसित करने की रेस में भारत सबसे आगे

देश में कोरोना (Coronavirus) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 7 दिसंबर को 10,26,399 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 7 दिसंबर तक कुल 14,88,14,055 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

उधर, राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (COVID-19) संक्रमण दर घटने के साथ-साथ कोरोना के नए मामलों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। 7 दिसंबर को कोरोना के 1,674 नए मामले सामने आए, इसके साथ ही यहां कोरोना के कुल 5,93,924 मामले सामने आ चुके है। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 3,818 रही और अब तक कुल 5,61,732 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

बड़ा खुलासा: कश्मीरी-खालिस्तानी आतंकियों की मदद से टारगेट किलिंग को अंजाम दे रहा ISI

दिल्ली में कोरोना के 22,486 सक्रिय मरीज है। दूसरी तरफ 63 लोगों की कोरोना से मौत हो गई, इसके साथ ही राजधानी में अब तक कुल 9,706 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है। दिल्ली में संक्रमण की दर 8.74 फीसदी है। दिल्ली में कुल मृत्यु दर 1.63 फीसदी है।

ये भी देखें-

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 53,207 नमूनों की जांच की गई। इसमें रैपिड एंटीजन से 21362 और आरटीपीसीआर से 31845 लोगों की जांच की गई। जांच संक्रमण दर घटकर 3.15 फीसदी हो गई। कोरोना को लेकर अब तक 67,93,919 नमूनों की जांच हो चुकी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें