COVID-19: दुनियाभर में जारी है कोरोना का कहर, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 2 लाख 70 हजार के पार

दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना (COVID-19) के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 70 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 39 लाख 16 हजार से पार कर गई है।

COVID-19

ईरान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया है।

दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना (COVID-19) के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 70 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 39 लाख 16 हजार पार कर गई है। वहीं, 13 लाख 43 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में कोरोना (Corona Virus) से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 76 हजार को पार कर गई है और 12 लाख 92 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

कोरोना की वजह से अमेरिका में मरने वालों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, यहां पिछले 24 घंटे में 2448 लोगों की मौत हुई है। यहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या 76000 के पार हो गई है। रूस में बीते 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) के 10,699 मामले सामने आए हैं। रूस में लगातार छठे दिन 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर रूस में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,87,859 हो गई है।

जारी है सुरक्षाबलों का एंटी नक्सल ऑपरेशन, असम में एरिया कमांडर सहित सात नक्सली गिरफ्तार

ईरान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया है। हालांकि ईरान में कोरोना (Corona Virus) संक्रमितों की संख्या में काफी तेजी से सुधार भी देखा गया गया है। देश में 82,744 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुका है और अब तक ईरान में 6,486 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, सिंगापुर में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले बढ़कर 21,707 तक पहुंच गए हैं। देश में करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी जानकारी दी। इसके अलावा, फिलीपींस में कोरोना वायरस (Corona Virus) से अब तक करीब 700 लोगों की मौत हो चुकी है। 11 नई मौतों और 120 नए मामलों के साथ कुल मामलों की संख्या 10,463 हो गई है।

थाईलैंड ने 8 मई को आठ नए कोरोना वायरस मामलों की सूचना दी है। इसको मिलाकर थाईलैंड में कोरोना के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3000 हो गई है। यहां अब तक 55 लोगों की कोरोना वायरस (COVID-19)के कारण मौत हो चुकी है।वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 1,764 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद पाक में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 25,837 हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या 600 के करीब पहुंच गई है

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें