COVID-19: संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 31,000 के पार, 1000 से अधिक लोगों की मौत

भारत में कोरोनावायरस (Corona Virus) लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 31,000 के पार पर पहुंच गया है।

COVID-19

भारत में कोरोनावायरस (Corona Virus) लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 31,000 के पार पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से 29 अप्रैल को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से अब तक 1,007 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 31,332 हो गई है।

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,897 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हुई है। 24 घंटो में मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। 24 घंटे में इतनी मौत अब तक नहीं हुई। हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 7,696 मरीज ठीक को चुके हैं। रिकवरी रेट सुधर कर 24.55% हो गया।

सीरियल ‘रामायण’ की ‘माता सीता’ बनी दीपिका चिखलिया की जीवन-यात्रा

बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lock Down) लगाया गया। यह लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में Covid-19 संक्रमितों का आकंड़ा 9318 पहुंच गया है। 28 अप्रैल को महाराष्ट्र में कोरोना के 729 नए मामले सामने आए और इस दौरान 31 लोगों की मौत हो गई।

महाराष्ट्र राज्य में अब तक 1388 लोग ठीक हो चुके हैं। उधर, एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में 27 अप्रैल को कोरोना के 42 नए मामले सामने आए और इस दौरान 4 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही धारावी में कोरोना (COVID-19) संक्रमितों का आंकड़ा 330 पहुंच गया है, वहीं अब तक कुल 18 लोगों की यहां मौत हो चुकी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें