COVID-19: भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा पहुंचा 4000 के पार, 109 की मौत

कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी ने दुनियाभर में तबाही मचा दी है। लाखों लोग इसकी चपेट में हैं और हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

COVID-19

कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी ने दुनियाभर में तबाही मचा दी है। लाखों लोग इसकी चपेट में हैं और हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। विश्वभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 12.73 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं इसके संक्रमण से 69,300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

COVID-19

 

कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले भारत में भी लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 6 अप्रैल को चार हजार के पार पहुंच गई। वहीं, 100 से अधिक लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 6 अप्रैल सुबह 9 बजे तक देश में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 4067 पहुंच गई है।

अब आधे घंटे में आएगा कोरोना संक्रमण जांच का रिजल्ट, 8 अप्रैल से शुरू होगा रैपिड टेस्ट

इनमें 3666 केस एक्टिव हैं, जबकि 291 लोग अबतक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस महामारी की वजह से देश में अबतक 109 लोगों की मौत हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस (COVID-19) के 490 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल जैसे राज्यों में सर्वाधिक केस सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 6 अप्रैल सुबह 9 बजे तक 690 केस, दिल्ली में 503 केस, तमिलनाडु में 571 केस सामने आए हैं। कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण देश में महाराष्ट्र राज्य में सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान किसी भी व्यक्ति के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें