COVID-19: भारत में कोरोना का तांडव जारी, 24 घंटों में सामने आए सबसे अधिक मामले; आंकड़े पहुंचे 8 लाख 20 हजार के पार

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। 10 जुलाई सुबह 8 बजे से लेकर 11 जुलाई सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना के 27,114 नए केस सामने आए।

COVID-19

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। 10 जुलाई सुबह 8 बजे से लेकर 11 जुलाई सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना के 27,114 नए केस सामने आए। इसके साथ ही देशभर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 8.20 लाख के पार हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 11 जुलाई की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या 8,20,916 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में इस वायरस से 519 लोगों की मौत हुई है। जबकि 19,873 लोग इसकी बीमारी से ठीक भी हुए हैं। एक दिन में सामने आने वाले कोरोना (COVID-19) मरीजों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है।

LoC पर पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, सेना का जवान शहीद

इसके साथ ही देश में 5,15,386 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और 22,123 लोगों की मौत हुई है। रिकवरी रेट की बात करें तो यह 62.78 प्रतिशत पर पहुंच गया है, वहीं पॉजिटिविटी रेट 9.59 प्रतिशत है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं, वे हैं- महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और तेलंगाना।

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना (Coronavirus) के 7862 मामले, तमिलनाडु में 3680 मामले, कर्नाटक में 2,313 केस, दिल्ली में 2,089 केस और तेलंगाना में कोरोना के 1,278 मामले सामने आए हैं। इस दौरान महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 226 लोगों की मौत हुई है। वहीं, तमिलनाडु में 64, कर्नाटक में 57, दिल्ली में 42 और उत्तर प्रदेश में 27 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

कोरोना का कहर! चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती को निहारने नहीं आ रहे पर्यटक

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के प्रमुख टेडरोस अधानोम घेब्रेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने 10 जुलाई को जेनेवा में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अभी भी संभव है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) को काबू में किया जा सकता है। पिछले 6 हफ्तों में कोरोना के मामले दोगुने होने के बावजूद इसपर काबू किया जा सकता है।

उन्होंने इटली, स्पेन, साउथ कोरिया और भारत के सबसे बड़े स्लम धारावी का उदाहरण देते हुए कहा कि इन इलाकों ने दिखाया कि यह वायरस कितना खतरनाक था, लेकिन कड़े एक्शन के साथ इसपर काबू किया जा सकता है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस (COVID-19) अब तक 188 देशों में फैल चुका है। 11 जुलाई की सुबह तक दुनियाभर में कुल 1,24,93,451 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 5,60,141 की मौत हो चुकी है। 50,58,620 मरीजों का उपचार जारी है और 68,74,690 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें