COVID-19: भारत में बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप; 24 घंटों में 40 मौतें, 1035 नए मामले आए सामने

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। 11 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या 7500 के करीब पहुंच चुकी है।

COVID-19

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। 11 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या 7500 के करीब पहुंच चुकी है। इस बीमारी से अब तक 239 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 6565 केस एक्टिव हैं, जबकि 642 लोग रिकवर होकर अस्पताल से लौट चुके हैं।

COVID-19

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना (COVID-19) से 40 मौतें हुईं, जबकि 1035 मामले सामने आए हैं। भारत में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 7447 हो गई है, जिसमें 6565 केस एक्टिव हैं, 642 लोग रिकवर होकर अस्पताल से लौट चुके हैं और 239 लोगों की मौत हो चुकी है।

11 अप्रैल के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में अब तक सबसे अधिक 1574 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 188 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं जबकि 110 लोगों की मौत हो गई है। तमिलनाडु में अब तक 911 मामले सामने आए जिसमें से 44 लोग रिवकर होकर घर जा चुके हैं वहीं 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

महंगा पड़ा सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में 6 पाकिस्तानी सैनिक ढेर

वहीं राजधानी दिल्ली में 903 मामले दर्ज किए गए, जिसमें से 25 अस्पताल से घर लौट गए हैं जबकि 13 की मौत हो गई है। राजस्थान में कोरोना (COVID-19) के 532 मामले सामने आए जिसमें से 21 अस्पताल से घर लौट चुके हैं 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं मध्य प्रदेश में अब तक 435 मामले दर्ज किए गए जिसमें से अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 0 है जबकि मृतकों की संख्या 33 पहुंच चुकी है।

मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना (COVID-19) के 435 मामले दर्ज किए गए जिसमें से अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 0 है जबकि मृतकों की संख्या 33 पहुंच चुकी है। केरल में 11 अप्रैल तक 364 मामले दर्ज किए गए जिसमें से 123 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 2 लोगों की मौत हो गई है। आंध्र प्रदेश में 363 मामले दर्ज किए गए जिसमें से 7 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

Corona Virus: दुनिया भर में मचा हाहाकार, अमेरिका में 24 घंटे में हुई 2100 से अधिक लोगों की मौत

गुजरात में 11 अप्रैल तक 308 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 31 लोग रिवकर हो चुके हैं और 19 लोगों की मौत हो गई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 207 मामले दर्ज किए गए हैं, हरियाणा में 177 मामले सामने आए हैं तो पश्चिम बंगाल में अब तक 116 मामले सामने आए, जिसमें 16 रिकवर हुए और मृतकों की संख्या 5 है। बिहार में कोरोना के 60 मामले आ चुके हैं जिसमें रिकवर होने वालों की संख्या 0 है वहीं मृतकों की संख्या 1 है।

इसके साथ ही ओडिशा में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के 48, उत्तराखंड में 35 और असम में 29 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें से 1 की मौत हो चुकी है। हिमाचल प्रदेश में 28, लद्दाख में 15, झारखंड में 17 संक्रमित है, जिनमें 1 की मौत हो चुकी है और अंडमान-निकोबार में 11 मामले हैं। 11 अप्रैल तक चंडीगढ़ में 8 मामले दर्ज किए गए, गोवा में 7, पुड्डुचेरी में 5 और मणिपुर में 2 मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में अब तक 1-1 मामले सामने आए हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें