COVID-19: भारत में कोरोना से मौत के आंकड़ों ने तोड़ा रिकॉर्ड, संक्रमितों की संख्या पहुंची 2 लाख 86 हजार के पार

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के नए मामलों और मरने वालों के आंकडों ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 11 जून की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना (Coronavirus) के 9 हजार 996 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 357 लोगों की जान चली गई।

COVID-19

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के नए मामलों और मरने वालों के आंकडों ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 11 जून की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना (Coronavirus) के 9 हजार 996 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 357 लोगों की जान चली गई।

अब देशभर में कोविड-19 (COVID-19) के कुल केसों की संख्या बढ़कर 2 लाख 86 हजार 579 हो गई है। वहीं, अब तक 8,102 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, कोरोना (Coronavirus) से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक 1 लाख 41 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि देश में कोविड-19 (COVID-19) के एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 37 हजार 448 है।

जम्मू कश्मीर: बड़गाम में सेना ने लश्कर के टॉप कमांडर को उसके दो साथियों के साथ घेरा, मुठभेड़ जारी

कोरोना के सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में आए हैं। यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 94 हजार को पार कर गया है। महाराष्ट्र में 94,041 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 3,438 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी राज्य में 46 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं। संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां कुल मरीजों की संख्या करीब 37 हजार है और 326 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अभी 17 हजार से अधिक एक्टिव केस है।

वहीं, दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) के मरीजों का आंकड़ा 33 हजार के करीब पहुंच गया है। यहां अभी कुल मरीजों की संख्या 32 हजार 810 है, जिसमें 984 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अभी 19 हजार 581 एक्टिव केस हैं। गुजरात में कुल मरीजों का आंकड़ा 21 हजार से अधिक है, जिसमें 1,347 लोगों की मौत हो चुकी है।

कश्मीर में सफाई अभियान जारी, शोपियां में फिर 5 आतंकी को मार गिराया, 4 दिनों में 14 आतंकी ढेर

इसके अलावा, राजस्थान में कुल मरीजों की संख्या 11 हजार 610 हो गई है, जिसमें 259 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में भी 11 हजार 610 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 321 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी प्रदेश में 4,418 एक्टिव केस हैं। इस बीच आईसीएमआर (ICMR) ने कहा है कि अब तक कुल 52 लाख 13 हजार 140 सैंपल की जांच की जा चुकी है। इसमें से 1 लाख 51 हजार 808 टेस्ट पिछले 24 घंटों में किए गए हैं।

देश भर में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या 3 लाख को जल्द ही छूने वाली है। इसमें से एक-तिहाई मामले जून महीने के महज दस दिनों में सामने आए हैं। अगले एक लाख मामले महज एक पखवाड़े में सामने आए हैं और इस दर से इसी हफ्ते यह संख्या तीन लाख तक पहुंच सकती है। पिछले करीब एक हफ्ते से हर दिन कोरोना (Coronavirus) के 9 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बता दें कि अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद भारत कोविड-19 (COVID-19) से बुरी तरह प्रभावित पांचवां देश है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें