
कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर भारत में बढ़ता जा रहा है।
कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर भारत में बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले 35 हजार के पार पहुंच चुके हैं। देश में कोविड-19 वायरस के अब तक कुल लगभग 35,043 मामले आ चुके हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या 1,147 पहुंच गई है। इस बीमारी से 8889 लोग ठीक हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, इसमें 25,007 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 8,889 लोग अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं।
बीते 24 घंटों में 1993 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के कारण 30 अप्रैल शाम से अब तक 70 मौतें हुईं, जिनमें से 27 मौतें महाराष्ट्र से, 17 गुजरात से, 11 मामले पश्चिम बंगाल से, 7-7 मध्यप्रदेश और राजस्थान से और 3 दिल्ली से हैं।
कश्मीर मुद्दे पर ब्रिटेन में भारत की कूटनीतिक जीत, विपक्षी लेबर पार्टी ने बताया ‘द्विपक्षीय मुद्दा’
कुल 1,147 मौतों में से 459 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, इसके बाद गुजरात 214, मध्यप्रदेश 137, दिल्ली 59, राजस्थान 58, उत्तर प्रदेश 39, पश्चिम बंगाल 33 और आंध्र प्रदेश में 31 मौतें हुई हैं। कोरोनो वायरस (COVID-19) के कारण तमिलनाडु में 27 और तेलंगाना में 26 मौत हो चुकी हैं। वहीं, पंजाब में कोरोना (Corona Virus) से अब तक 19 मौतें हुई हैं।
इस वायरस ने जम्मू-कश्मीर में आठ, केरल में चार लोगों की जान ले ली हैं। झारखंड और हरियाणा तीन-तीन मौतें दर्ज की हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में दो मौतें हुई हैं, जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई है। कोविड-19 के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में हैं, यहां अब तक 10,498 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
इसके बाद गुजरात में 4,395 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में 3515 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। इसमें से 59 लोगों की मौत हुई है और 1094 लोग ठीक हो चुके हैं। मध्य प्रदेश में 2,660 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, राजस्थान में 2,584, तमिलनाडु 2,323 और उत्तर प्रदेश में 2,203 कोरोना (COVID-19) के मामले दर्ज किए गए हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App