COVID-19: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 32 लाख के पार, बीते 24 घंटों में 1000 से ज्यादा की मौत

भारत (India) में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं। देश में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 32 लाख पार कर चुका है। लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 67 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

COVID-19

दिल्ली की बात करें तो यहां कुल 1,64,071 लोगों को कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 4,330 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है। बीते 24 घंटे में यहां 1,544 नए मामले सामने आए, जो पिछले 40 दिन (16 जुलाई के बाद) सबसे अधिक हैं।

भारत (India) में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं। देश में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 32 लाख पार कर चुका है। लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 67 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और इस दौरान 1000 से अधिक लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 26 अगस्त की सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 67,151 नए मामले सामने आए और 1,059 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये चौथी बार है जब देश में एक दिन में 1,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोविड-19 (COVID-19) के कुल मामलों की संख्या 32,34,474 हो गई है।

Today History (26 August): जानें आज के दिन देश और दुनिया में क्या हुआ था?

वहीं, अब तक कुल 59,449 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7,07,267 हो गई है। अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 63,173 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ देश में ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 24,67,759 हो गई है और रिकवरी रेट 76.29 प्रतिशत है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 8,23,992 टेस्ट किए गए गए। महामारी की शुरुआत से अब तक देश में लगभग 3.76 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।

राज्यों की बात करें तो अभी भी महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां संक्रमितों की संख्या सात लाख पार कर गई है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 10,425 नए मामले सामने आए और 329 मरीजों की मौत हुई। राज्य में अब तक कुल 7,03,823 लोगों को कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित पाया जा चुका है और 22,794 मरीजों की मौत हुई है।

‘जख्म भरने वाले हाथ, प्रार्थना करने वाले होंठ से कहीं ज्यादा पवित्र हैं’- भारत रत्न मदर टेरेसा

वहीं, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 5,951 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में अब तक 3,91,303 मामले सामने आए हैं और 6,721 मरीजों की मौत हुई है। 3,460 मौत और 3,71,639 मामलों के साथ आंध्र प्रदेश और 4,958 मौत और 2,91,826 मामलों के साथ कर्नाटक अगले दो सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।

आंध्र प्रदेश में 9,927 नए मामले सामने आए और राज्य की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 11 प्रतिशत से ऊपर चली गई है। वहीं, कर्नाटक में 8,161 नए मामले सामने आए और एक दिन में सबसे अधिक 148 लोगों की मौत हुई। वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां कुल 1,64,071 लोगों को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 4,330 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है। बीते 24 घंटे में यहां 1,544 नए मामले सामने आए, जो पिछले 40 दिन (16 जुलाई के बाद) सबसे अधिक हैं।

ये भी देखें-

तेलंगाना में 25 अगस्त को कोरोना के कुल 3018 नए मामले सामने आए, वहीं 10 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के कुल मामले की संख्या 1,11,688 हो गई है और मौत का आंकड़ा 780 पहुंच गया है। हालांकि, बीते 24 घंटों में राज्य में 1060 लोगों ने इस महामारी को मात भी दी है और इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 85,223 हो गई है। राज्य में अभी भी कोरोना के 25,685 एक्टिव केस हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें