COVID-19: भारत में एक दिन में सामने आए कोरोना के रिकॉर्ड 40,000 से भी अधिक मामले, आंकड़ा पहुंचा 11 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में अब तक Coronavirus से संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा 11 लाख के पार जा चुका है।

COVID-19

देश में कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में अब तक Coronavirus से संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा 11 लाख के पार जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 20 जुलाई को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में देश में 40,000 से ज्यादा COVID-19 के नए मामले आए हैं। यह एक दिन में कोरोना केस का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40,425 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में सामने आने वालों मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11,18,043 पर पहुंच गया है। इस दौरान देश में 681 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है।

भारत की पहली स्वदेशी वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल AIIMS में शुरू

वहीं, देशभर में कोरोना से अब तक कुल 27,497 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, 7,00,087 कोरोना संक्रमित मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली कमी के बाद 62.61 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 15.79 प्रतिशत है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जिन पांच राज्यों में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है।

बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में खासी तेजी देखी गई है। लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 9,518 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.10 लाख के पार पहुंच गया है। महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश में 5,041 नए मामले, तमिलनाडु में 4,979 केस, कर्नाटक में 4,120 और पश्चिम बंगाल में 2,278 नए मामले आए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली शीर्ष 5 राज्यों की सूची से बाहर हो गया है। वहीं, पिछले 24 घंटों में COVID-19 की वजह से हुई मौतों के मामले में भी महाराष्ट्र शीर्ष पर है। महाराष्ट्र में कोरोना से एक दिन में 258 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कर्नाटक में 91, तमिलनाडु में 78, आंध्र प्रदेश में 56 और उत्तर प्रदेश में 38 लोगों की इस बीमारी की वजह से जान गई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें