COVID-19: भारत में कोरोना का कहर जारी, दिल्ली में टूटा अब तक का रिकॉर्ड

भारत में कोरोना (COVID-19) के मरीजों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक लाख 18 हजार से अधिक हो गई है। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए मामलों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

COVID-19

भारत में कोरोना (COVID-19) के मरीजों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मरीजों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक लाख 18 हजार से अधिक हो गई है। 22 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 18 हजार 447 है। इसमें से 3,583 लोग जान गंवा चुके हैं।

वहीं, पिछले 24 घंटे के अंदर देश भर में  6,088 नए मामले सामने आए हैं और 148 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, राहत की बात है कि रिकवरी रेट भी बढ़ रही है। अब तक 48 हजार 534 लोग कोरोना वायरस (Corona Virus) को मात दे चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से मरीजों का आंकड़ा हर रोज 5 हजार को पार कर रहा है।

गढ़चिरौली में नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात, पर्यटकों के लिए की गई तैयारी को किया तहस नहस

बता दें कि 20 मई को 5,611 नए केस तो 21 मई को कोरोना के 5,609 नए मामले सामने आए थे। देश में अभी भी 66 हजार 330 एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में कोरोना (COVID-19) का सबसे अधिक कहर बरपा है। यहां सबसे ज्यादा 41 हजार 642 मामले हैं। वहीं, बीते 24 घंटों में यहां 2,345 नए मामले दर्ज हुए।

वहीं, तमिलनाडु में कुल 13 हजार 967 मामले दर्ज हो चुके हैं, जबकि यहां 24 घंटे में 776 नए मामले सामने आए हैं। गुजरात में कुल 12 हजार 910 मामले दर्ज किए गए हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 371 नए केस दर्ज हुए। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए मामलों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीते चौबीस घंटे में राजधानी में 660 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 12 हजार के पार पहुंच गई है।

पिछले दो दिनों में दिल्ली में अब तक सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन 22 मई के आंकड़ों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। दिल्ली सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 12,319 पहुंच गई है। इसके अलावा दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस की वजह से 208 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 6,227 है। यहां अब तक 151 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, मध्य प्रदेश में कोरोना (COVID-19) मरीजों की संख्या 5981 है, जिसमें 270 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें