COVID-19: भारत में कोरोना का विकराल रूप, 15 दिनों में एक लाख से दो लाख हुए संक्रमण के मामले

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंच गया है। गौर करने वाली बात यह है कि महज 15 दिनों में कोविड-19 (Coronavirus) के मरीजों की संख्या एक लाख से 2 लाख हो गई है।

COVID-19

भारत में कोरोना (COVID-19) दिन-ब-दिन भयानक रूप लेता जा रहा है। संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंच गया है। गौर करने वाली बात यह है कि महज 15 दिनों में कोविड-19 (Coronavirus) के मरीजों की संख्या एक लाख से 2 लाख हो गई है।

बता दें कि 19 मई को सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 1 हजार 139 था, जिसमें 3163 लोगों की मौत हो गई थी। 15 दिन बाद यानी 3 जून को देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 3 जून को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,07,615 हो गई है।

Cyclone Nisarga: चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से टकराया, तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू

वहीं, मरने वालों की संख्या 5,815 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 8,909 नए मामले और 217 मौतें हुई हैं। आंकड़ों के अनुसार देश में 1,01,497 सक्रिय कोरोना वायरस मामले हैं जबकि 1,00,302 लोग अब संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पिछले 15 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के लगभग एक लाख मामले सामने आए हैं।

कोरोना (Coronavirus) की सबसे अधिक मार महाराष्ट्र झेल रहा है। महाराष्ट्र में 2 जून को संक्रमण के 2,287 नए मामले सामने आए। एक दिन में 1,225 लोग ठीक हुए और 103 मरीजों की जान गई। राज्य में अब तक 72 हजार 300 संक्रमित मिल चुके हैं। अब तक 2,465 लोगों की इस वायरस से जान जा चुकी है और 31 हजार 333 लोग ठीक भी हुए हैं।

अनलॉक 1.0: कोरोना को लेकर लोगों की बेफिक्री देश पर पड़ सकती है भारी

महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोरोना (COVID-19) के सबसे ज्यादा केस हैं। यहां अब तक कोरोना के 24 हजार 586 केस रिकॉर्ड किए जा चुके हैं। इस वायरस से अब तक 197 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 13 हजार 706 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में बढ़ोतरी जारी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में अभी तक कोरोना के 22,132 केस आ चुके हैं। इनमें से 556 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटों में गुजरात में 29 मौतें हुईं और कोरोना के 415 नए मामले सामने आए हैं। अब यहां करोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,632 हो गई है, जिसमें 11,894 ठीक/ डिस्चार्ज और 1,092 मौतें शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के कंगन में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना (COVID-19) के 368 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, वहीं 6 मरीजों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा 42 संक्रमित गौतमबुद्धनगर जिले में मिले। प्रदेश में अब तक 8729 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें यूपी लौटे 2288 प्रवासी श्रमिक शामिल हैं। वहीं, 229 मरीजों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान में 2 जून को कोरोना (COVID-19) के 272 नए पॉजिटिव केस सामने आए और 4 लोगों की जान गई। नए मरीजों में भरतपुर में 70, जयपुर में 42, जोधपुर में 44, पाली और कोटा में 13-13 मिले। राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9373 पहुंच गया। प्रदेश में कोरोना (Coronavirus) से अब तक कुल 203 मौतें हुईं।

मध्य प्रदेश में 2 जून को 137 नए पॉजिटिव मिले और 6 की जान गई। भोपाल में 20, इंदौर में 31, नीमच में 24, जबलपुर में 10, सागर और ग्वालियर में 9-9 मरीज मिले। राज्य में मरीजों की संख्या 8420 हो गई है। अब तक 5221 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन सात राज्यों के अलावा बिहार में अब तक कोरोना (COVID-19) के कुल 4,155 केस, आंध्र प्रदेश में 3,898, कर्नाटक में 3,796 केस और तेलंगाना कोरोना के 2,891 केस सामने आए हैं। इन राज्यों में भी संक्रमण लगातार बढ़ रहा है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें