Covid-19: भारत में कोरोना का कहर जारी, बीते दो हफ्तों में दोगुना हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

भारत में कोरोना (Covid-19) संक्रमण खतरनाक रूप लेता जा रहा है। पिछले दो हफ्तों में मरीजों का आंकड़ा दोगुना से भी अधिक हो गया है। 13 मई, 2020 को देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 74 हजार 281 थी। यह आंकड़ा अब डेढ़ लाख के पार पर पहुंच गया है।

Covid-19

भारत में कोरोना (Covid-19) संक्रमण खतरनाक रूप लेता जा रहा है। पिछले दो हफ्तों में मरीजों का आंकड़ा दोगुना से भी अधिक हो गया है। 13 मई, 2020 को देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 74 हजार 281 थी। यह आंकड़ा अब डेढ़ लाख के पार पर पहुंच गया है। वहीं, 13 मई तक 2415 लोगों की मौत हुई थी, जो संख्या अब 4337 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से 27 मई को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस मरीजों की कुल संख्या 1,51,767 हो गई है, जबकि इस वायरस से अब तक 4,337 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,387 नए मामले सामने आए हैं और 170 लोगों की जान गई है।

पुलिस ने नक्सलियों के 7 सहयोगियों को पकड़ा और फिर छोड़ दिया पर रखी यह शर्त…

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Covid-19) ने सबसे ज्यादा तबाही मचा रखी है। यहां कोविड-19 के कुल 54758 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, जो किसी भी राज्य से कई गुना अधिक है। इनमें से 16954 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 1792 लोगों की जान जा चुकी है।

महाराष्ट्र के बाद कोरोना की सबसे अधिक मार तमिलनाडु झेल रहा है। तमिलनाडु में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या 17728 हो चुकी है। यहां इस महामारी से 127 की मौत भी हो चुकी है और 9342 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद कोविड-19 (Covid-19) ने सबसे ज्यादा गुजरात में तबाही मचाई है। गुजरात में कोरोना के 14821 मामले अब तक आए हैं, जिनमें 915 लोगों की मौत हो चुकी है और 7139 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं।

पीएम मोदी ने NSA अजीत डोभाल और तीनों सेनाध्यक्षों से की युद्ध की रणनीति पर चर्चा

वहीं, दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बढ़ते ही जा रही है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 14465 मामले आ चुके हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 288 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 7223 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। राजस्थान में भी कोरोना के मामलो में काफी तेजी देखी जा रही है। यहां कोरोना वायरस (Coronavirus) के अब तक 7536 मामले सामने आ चुके हैं। 170 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 4171 लोग ठीक हो चुके हैं।

मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 7024 हो गई है, जिनमें से 305 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 3689 लोग ठीक हो चुके हैं। यूपी में कोरोना वायरस (Covid-19) के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक यहां 6548 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 3698 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 170 लोगों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल में भी कोरोना (Coronavirus) कहर बरपा रहा है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 4009 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 283 की मौत हो चुकी है। इनमें से 1486 लोग ठीक भी हो चुके हैं। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 3171 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2009 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 57 की मौत भी हुई है। बिहार में अब तक कोरोना वायरस (Covid-19) के 2983 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से 13 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 900 लोग ठीक हो चुके हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें