COVID-19: दुनियाभर में 44 लाख से आधिक लोग संक्रमित, मौत का आंकड़ा पहुंचा 3 लाख के पार

दुनियभर में कोरोना (COVID-19) का कहर जारी है। विश्वभर में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन लाख के पार हो गई है, वहीं संक्रमितों की संख्या 44 लाख 29 हजार से ज्यादा हो गई है।

COVID-19

दुनियभर में कोरोना (COVID-19) का कहर जारी है।

दुनियभर में कोरोना (COVID-19) का कहर जारी है। विश्वभर में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन लाख के पार हो गई है, वहीं संक्रमितों की संख्या 44 लाख 29 हजार से ज्यादा हो गई है। जबकि 16 लाख 58 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। कोविड-19 (COVID-19) से सबसे अधिक अमेरिका प्रभावित है।

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना (Corona Virus) के 1,754 मरीजों की मौत हो गई है। यहां 84 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। ऐसे में अमेरिका में कोरोना (COVID-19) से मरने वालों की तादात अभी और तेजी से बढ़ सकती है।

अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला देने वाले सुखदेव जब बंद कमरे में रोए…

कोरोना के कारण यूरोप और अमेरिका में भयंकर तबाही मची हुई है। अमेरिका के बाद कोरोना से प्रभावित देशों में दूसरे नंबर पर स्पेन है। स्पेन में 2,72,646 हो गए हैं। स्पेन के बाद करोना (Corona Virus) संक्रमण से प्रभावित देशों में तीसरे नंबर पर रूस पहुंच गया है। रूस में भी संक्रमितों का आंकड़ा ढाई लाख के पार हो गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले दो सप्ताह में यहां एक दिन में सबसे कम नए मरीज मिले हैं। 14 मई को रूस में एक दिन में 9,974 नए मरीज मिलने के बाद यहां मरीजों की संख्या 2,52,245 पहुंच गई।

कोरोना (COVID-19) से अधिक प्रभावित देशों में ब्रिटेन भी शामिल है, जहां 2 लाख 30 हजार 986 लोग कोरोना की चपेट में हैं। वहीं, इटली में 2 लाख 22 हजार 104 लोग कोरोना से संक्रमित यहां 31,368 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, ब्राजील में कोरोना की चपेट में 2,03,000 लोग आ चुके हैं। वहीं फ्रांस भी बुरी तरह कोरोना (Corona Virus) के चपेट में है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1,78,000 पार कर चुकी है, वहीं 27,425 लोगों की मौत हो चुकी है।

जर्मनी में कोरोना के 1,74,000 हजार मामले दर्ज किए गए हैं। यहां अब तक 7,928 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर कनाडा में भी कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां 73,401 लोग कोरोना (COVID-19) पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 5,472 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा, पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना (Corona Virus) संक्रमण के 35,778 मामले सामने आए हैं, जिनमें 770 लोगों की मौत हो चुकी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें