Coronavirus Vaccine: कोरोना वैक्सीन पर खुशखबरी, एम्स के डायरेक्टर ने दिया ये बड़ा बयान

कोरोना वैक्सीन पर डॉ गुलेरिया ने कहा कि भारत में कोविड के जो टीके बन रहे हैं, वह आखिरी चरण में हैं। 70 से 80 हजार वालंटियर्स ने ये टीके लगवाए हैं

Randeep Guleria

डॉ गुलेरिया ने ये उम्मीद जताई है कि इस महीने की आखिर या अगले महीने की शुरुआत में हमें कोरोना वैक्सीन (Coronavirus vaccine) के इमरजेंसी वैक्सीनाइजेशन की इजाजत मिल सकती है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना लगातार बढ़ रहा है। इसी के साथ ये बहस और भी तेज हो गई है कि आखिर जनता को कोरोना वैक्सीन (Coronavirus vaccine) कब मिलेगी।

अब एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने इस सवाल का जवाब दिया है। गुलेरिया ने कहा कि हम कोरोना का ग्राफ देख रहे हैं, अगर लोग नियमों का पालन करते हैं तो इस ग्राफ में और गिरावट आएगी।

डॉ गुलेरिया ने कहा कि आने वाले 3 महीने बेहद अहम हैं। अगर हम सावधानी से रहें तो इस खतरे को कम कर सकते हैं। कोरोना वैक्सीन पर डॉ गुलेरिया ने कहा कि भारत में कोविड के जो टीके बन रहे हैं, वह आखिरी चरण में हैं।

संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को फिर लताड़ा, ‘आतंकवादियों को सीमा-पार से मिल रहे समर्थन पर जल्द लगे रोक’

डॉ गुलेरिया ने ये उम्मीद जताई है कि इस महीने की आखिर या अगले महीने की शुरुआत में हमें कोरोना वैक्सीन (Coronavirus vaccine) के इमरजेंसी वैक्सीनाइजेशन की इजाजत मिल सकती है।

उन्होंने ये भी कहा कि हमें वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने ये भी कहा कि वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावित करने की क्षमता से कोई समझौता नहीं किया गया है।

डॉ गुलेरिया ने कहा कि 70 से 80 हजार वालंटियर्स ने ये टीके लगवाए हैं और कोई गंभीर परिणाम नहीं दिखा है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें