महामारी अपडेट: भारत में लगातार तीसरे दिन संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में 201 लोगों की गई जान

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 3,581 नए मरीज सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 19,65,556 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को 57 मरीजों की मौत होने के बाद राज्य में अबतक 50,027 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus

Coronavirus

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 18,645 नए मामले आने के बाद संक्रमण मामलों की कुल संख्या 1,04,50,284 हो गई है। वहीं,  201 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,50,999 हो गई। देश में एक्टिव मामलों की संख्या अब 2,23,335 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,00,75,950 है।

Coronavirus Update: भारत में बीते 24 घंटे में आए 18,222 नए केस, दिल्ली में 10 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 3,581 नए मरीज सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 19,65,556 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को 57 मरीजों की मौत होने के बाद राज्य में अबतक 50,027 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार को 2,401 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही अब तक 18,61,400 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 52,960 मरीजों का इलाज चल रहा है।

बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान दो लोगों की मौत हो जाने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1,430 के पार चली गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 493 नए मामले प्रकाश में आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,56,418 हो गई है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के 20 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 9,922 हो गई।  इसके अलावा संक्रमण के 787 नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की संख्या 5,59,886 हो गई है। गुजरात में कोरोना संक्रमण के 675 नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 2,51,273 हो गई। राज्य में वायरस से पांच और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 4,340 हो गई है।

केरल में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 5,528 नए मरीज सामने आए और 22 मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान ब्रिटेन से हाल ही में राज्य लौटे किसी और यात्री में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। ब्रिटेन से हाल ही में केरल लौटे 50 व्यक्तियों में अभी तक कोरोना की पुष्टि हुई है जिनमें से 6 में कोरोना के नये स्ट्रेन की पुष्टि हुई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें