Coronavirus: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू, दिल्ली में आए 1,800 से ज्यादा नए केस

भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। देश में बीते 24 घंटों में 72 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 450 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

Coronavirus

File Photo

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 72,330 नए मामले सामने आए हैं।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में संक्रमितों के आंकड़े 1 करोड़ 22 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 62 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 72 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 450 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

1 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 72,330 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,22,21,665 पर पहुंच गई है।

चीन के इशारे पर पीओके में सड़कों का जाल बिछा रहा है पाकिस्तान, युद्ध को लेकर भारत के खिलाफ अभी से बना रहा ये रणनीति

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 459 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,62,927 हो गई है। भारत में इस वक्त 5,84,055 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ 14 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 40,382 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,14,74,683 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

भारतीय वायुसेना की ताकत में हुआ जबरदस्त इजाफा, फ्रांस से 3 राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंचे

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 6,51,17,896 लोगों को टीका लग चुका है। देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 31 मार्च को 11,25,681 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 31 मार्च तक कुल 24,47,98,621 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोविड-19 की रफ्तार एक बार फिर बेहद तेज रफ्तार के साथ बढ़ रही है। दिल्ली में 31 मार्च को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1,819 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 11 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण की दर 2.71 प्रतिशत है। दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,62,430 हो गए हैं और अब तक 6.42 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।

ये भी देखें-

विभाग के अनुसार, कोविड-19 से अब तक 11,027 मरीजों की मौत हो चुकी है और अभी 8,838 मरीज उपचाराधीन हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार के निर्देश के अनुसार 33 निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए 230 और आईसीयू बिस्तरों की व्यवस्था की गई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें