Coronavirus Updates: भारत में कोरोना का तांडव जारी, एक दिन में सामने आए 64 हजार से अधिक मामले

भारत में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एक्टिव केस की बात करें तो दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है। अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है।

Coronavirus

ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 64,553 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ 14 अगस्त, 2020 की सुबह तक देश में कोविड-19 (COVID-19) के कुल मामले 24.61 लाख हो चुके हैं।

भारत में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एक्टिव केस की बात करें तो दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है। अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 64,553 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ 14 अगस्त, 2020 की सुबह तक देश में कोविड-19 (COVID-19) के कुल मामले 24.61 लाख हो चुके हैं।

देश में अब कोविड-19 के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 6,61,595 है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 1007 लोगों की कोरोना महामारी से मौत हुई है। इसके साथ ही अब तक देश में कोरोना (Coronavirus) से हुई मौतों की कुल संख्या 48,040 हो गई है। वहीं, देश में 17,51,555 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में इजाफे से देश में स्वस्थ होने की दर 70.77 प्रतिशत हो गई है।

ड्रैगन के खिलाफ भारत के साथ आया अमेरिका, LAC पर चीन के रवैये को लेकर सीनेट में प्रस्ताव पेश

देश में संक्रमण से मृत्युदर घट कर 1.96 प्रतिशत हो गई है। बता दें कि एक दिन पहले यानी 13 अगस्त को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के रिकॉर्ड 66,999 मामले सामने आए थे। वहीं, 13 अगस्त को अबतक के सबसे ज्यादा सैंपलों की जांच हुई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, 13 अगस्त को एक दिन के भीतर 8,48,728 सैंपलों की जांच की गई है। महामारी शुरू होने से लेकर 13 अगस्त की तारीख तक 2,76,94,416 सैंपलों की टेस्टिंग की जा चुकी है।

ये भी देखें-

बता दें कि पिछले 10 दिनों से भारत में हर दिन दुनिया में किसी भी देश से ज्यादा कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत 4 अगस्त से 13 अगस्त तक दुनिया में हर रोज सबसे ज्यादा मामले दर्ज करने में सबसे ऊपर रहा है। वहीं, भारत हर दूसरे दिन एक लाख नए मामले जोड़ रहा है। भारत ने 197 दिनों में कोरोना (COVID-19) संक्रमण का 24 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें