Coronavirus: बीते 24 घंटे में देश में आए 42,766 नए केस, 1,206 मरीजों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 42,766 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus

file photo

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 42,766 नए मामले सामने आए हैं।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले कम हो रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 42 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 3 करोड़ 7 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 1,000 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 7 हजार के पार पहुंच गया है।

10 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 42,766 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,07,95,716 पर पहुंच गई है।

आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने इटली के कैसिनो शहर में किया भारतीय सेना के स्मारक का उद्घाटन, देखें PHOTOS

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1,206 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,07,145 हो गई है। भारत में इस वक्त 4,55,033 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ 99 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 45,254 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,99,33,538 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

झारखंड: कोरोना से हो रही मौतों से डरे नक्सली, पुलिस ने की अपील- सरेंडर करो, हम करवाएंगे इलाज और वैक्सीनेशन

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 9 जुलाई को 19,55,225 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 9 जुलाई तक कुल 42,90,41,970 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 9 जुलाई को एक बार फिर कोरोना (Corona) के 100 से कम मामले दर्ज किए गए। इसके साथ-साथ राजधानी में अब एक्टिव केस भी 800 कम हो गए हैं। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 0.11 % पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 9 जुलाई को कोरोना के 81 नए मामले सामने आए और इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई।

ये भी देखें-

वहीं, इस दौरान 127 लोग कोरोना को मात देने में भी सफल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई ताजा जानकारी के अनुसार, राजधानी में अब 798 एक्टिव मामले हैं। यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,34,954 हो गया है और अब तक 25,011 लोगों की जान जा चुकी है। राजधानी में अब तक 14,09,145 लोग कोरोना को मात देने में भी सफल रहे हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें