Coronavirus: बीते 24 घंटे में भारत में आए 51,667 नए केस, दिल्ली में 8 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले धीरे-धीरे घट रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 51 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 3 करोड़ 1 लाख के पार पहुंच गए हैं।

Coronavirus

File Photo

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 24 जून को बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 109 मामले आए और आठ की मौत हो गई। इसके साथ 131 मरीज स्वस्थ भी हुए।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले धीरे-धीरे घट रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 51 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 3 करोड़ 1 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 1,300 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3 लाख 93 हजार के पार पहुंच गया है।

25 जून को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 51,667 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,01,34,445 पर पहुंच गई है।

भारत-चीन के बीच हुए लिखित समझौते से पलटा ड्रैगन, लद्दाख सीमा पर जारी है चीनी सैनिकों का जमावड़ा

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1,329 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 3,93,310 हो गई है। भारत में इस वक्त 6,12,868 एक्टिव मामले हैं।

साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ 91 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 64,527 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,91,28,267 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़: 25 लाख के खूंखार इनामी नक्सली हिडमा को हुआ कोरोना, बस्तर के जंगलों में कर रहा मौत का इंतजार

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 30,79,48,744 लोगों को टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 24 जून को 17,35,781 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 24 जून तक कुल 39,95,68,448 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 24 जून को बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 109 मामले आए और आठ की मौत हो गई। इसके साथ 131 मरीज स्वस्थ भी हुए। इस दिन की संक्रमण दर 0.14 फीसदी रही।

जम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी की बैठक से पहले ही पाकिस्तान में मचा हड़कंप, इमरान खान ने बुलाई बैठक

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 14,33,475 हो गई है। इनमें से 14,06,760 स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण से अबतक कुल 24,948 मौतें हुई हैं। मृत्युदर 1.74 प्रतिशत है। फिलहाल यहां 1,767 सक्रिय मामले हैं।

ये भी देखें-

विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 77,382 जांच की गई। कुल जांच में आरटीपीसीआर प्रणाली से 54,581 और रैपिड एंटीजन से 22,801 टेस्ट हुए। इस दिन 0.14 प्रतिशत सैंपल संक्रमित मिले, यानी अब एक हजार जांच पर एक ही व्यक्ति पॉजिटिव मिल रहा है। दिल्ली में अभी तक 2 करोड़ 10 लाख नमूनों की जांच हो चुकी हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें