Coronavirus: देश में बीते 24 घंटे में आए 67 हजार से ज्यादा नए केस, दिल्ली में 25 की मौत

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले धीरे-धीरे घट रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 67 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं।

Coronavirus

Coronavirus

राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार कम हो रहे हैं। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 0.27% पर पहुंच गया है।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले धीरे-धीरे घट रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 67 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 97 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 2,300 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3 लाख 81 हजार के पार पहुंच गया है।

17 जून को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 67,208 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,97,00,313 पर पहुंच गई है।

वैश्विक शांति व सुरक्षा के लिए आतंकवाद और कट्टरता दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा- रक्षा मंत्री

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2,330 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 3,81,903 हो गई है। भारत में इस वक्त 8,26,740 मामले एक्टिव हैं।

साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ 84 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,03,570 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,84,91,670 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

झारखंड: देवघर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अलग-अलग छापेमारी में 13 साइबर अपराधियों को धर-दबोचा

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 26,55,19,251 लोगों को टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 16 जून को 19,31,249 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 16 जून तक कुल 38,52,38,220 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार कम हो रहे हैं। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 0.27% पर पहुंच गया है। यहां 16 जून को कोरोना के 212 नए मामले सामने आए और इस दौरान 25 लोगों की मौत भी हुई है। दिल्ली में इस दौरान 516 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है।

ये भी देखें-

राजधानी में अब कोरोना के एक्टिव मामले भी 3 हजार के नीचे आ गए हैं। इसके साथ ही यहां अब तक संक्रमण के 14,31,710 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 24,876 लोगों की इस वायरस की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्‍या कम होकर 2749 तक पहुंच गई है और अब तक 14,04,085 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें