Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में आए इतने नए केस, दिल्ली में 5 अप्रैल के बाद पहली बार आए 4 हजार से कम मामले

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 2 लाख 76 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 574 लाख के पार पहुंच गए हैं।

Coronavirus Omicron

File Photo

दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 3,846 नए मामले सामने आए हैं। यह 5 अप्रैल के बाद पहला मौका है जब दिल्ली में कोरोना के इतने कम मामले दर्ज किए गए हों।

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 2 लाख 76 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 57 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 3,000 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 2 लाख 87 हजार के पार पहुंच गया है।

20 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 2,76,070 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,57,72,400 पर पहुंच गई है।

कोरोना के कारण काल के गाल में समा रहे लोगों के अंतिम संस्कार के लिए 24 घंटे तैनात सेना के जवान

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3,874 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 2,87,122 हो गई है। भारत में इस वक्त 31,29,878 मामले एक्टिव हैं।

साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 3,69,077 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,23,55,440 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

हमास को खंडहर बनाने पर आमादा इजरायल, वायु सेना ने आतंकियों की तकनीकी विभाग की इमारत को बम से उड़ाया

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 18,70,09,792 लोगों को टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 19 मई को 20,55,010 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 19 मई तक कुल 32,23,56,187 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi)  में लॉकडाउन का असर दिख रहा है। 19 मई को दिल्ली में कोरोना वायरस के 3,846 नए मामले सामने आए हैं। यह 5 अप्रैल के बाद पहला मौका है जब दिल्ली में कोरोना के इतने कम मामले दर्ज किए गए हों। वहीं रिकवरी भी बढ़ गई है और नए केस के दोगुने से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

झारखंड: खूंटी में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार

बीते 24 घंटे के अंदर दिल्ली में 9,427 लोगों ने कोरोना को मात दी है। हालांकि, दिल्ली में कोरोना से मौतों का आंकड़ा लगातार डरा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में 19 मई को भी कोरोना (Coronavirus) ने 235 लोगों का जीवन लील लिया। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में अब पॉजिटिविटी दर घटकर 7.61 फीसदी पर आ गई है।

ये भी देखें-

दिल्ली में Covid-19 के 3,846 नए मामले सामने आए हैं, कोरोना (Coronavirus) से 9,427 लोग ठीक हुए और 235 लोगों की मौतें हुई हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल कोरोना वायरस के 45,047 ऐक्टिव मामले हैं। वहीं, दिल्ली में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या अब 14,6,719 पहुंच गई है। अब तक दिल्ली में 22,346 लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें