Coronavirus: देश में बीते 24 घंटे में आए 2,63,533 नए केस, दिल्ली में दर्ज हुए 5 अप्रैल के बाद सबसे कम मामले

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 2 लाख 63 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 52 लाख के पार पहुंच गए हैं।

Coronavirus

file photo

राजधानी दिल्ली (Delhi) के लिए राहत की खबर है। पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के 4,524 नए मामले आए हैं।

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 2 लाख 63 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 52 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 4,000 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 2 लाख 78 हजार के पार पहुंच गया है।

18 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 2,63,533 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,52,28,996 पर पहुंच गई है।

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी से चीन बेचैन, ड्रैगन को सता रहा इस बात का डर

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4,329 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 2,78,719 हो गई है। भारत में इस वक्त 33,53,765 मामले एक्टिव हैं।

साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 4,22,436 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,15,96,512 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

गाजा पर काल बनकर टूट रहा इजरायल, सेना ने आतंकियोंं की बनाई हुईं सुरंगों और 9 कमांडरों के घरों को जमींदोज किया

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 17 मई को 18,69,223 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 17 मई तक कुल 31,82,92,881 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रही राजधानी दिल्ली (Delhi) के लिए राहत की खबर है। पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के 4,524 नए मामले आए हैं। यह 5 अप्रैल के बाद आए सबसे कम केस है। 5 अप्रैल को संक्रमण के 3,548 नए मामले दर्ज किए गए थे।

ये भी देखें-

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 17 मई शाम के करीब 5 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 340 मरीजों की मौत हुई है। इतने ही समय में 10,918 मरीज ठीक हुए हैं। शहर में संक्रमण की दर 8.42 फीसदी पर पहुंच गई है। अब तक यहां 13,98,391 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 13,20,496 मरीज ठीक हो चुके हैं। 21,846 मरीजों की जान गई है और इस समय 56,049 लोगों का इलाज चल रहा है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें