Coronavirus: देश में 103 दिनों बाद आए सबसे कम नए मामले, दिल्ली में भी थमी संक्रमण की रफ्तार

पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 37,566 नए मामले सामने आए हैं। ये 103 दिनों बाद आए सबसे कम नए मामले हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,03,16,897 पर पहुंच गई है।

Coronavirus

file photo

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। 28 जून को पिछले 24 घंटों के दौरान शहर में कोरोना के 59 नए मामलों की पुष्टि हुई है और दो मरीजों की मौत हुई है।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले धीरे-धीरे घट रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 37 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 3 करोड़ 3 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 900 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3 लाख 97 हजार के पार पहुंच गया है।

29 जून को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 37,566 नए मामले सामने आए हैं। ये 103 दिनों बाद आए सबसे कम नए मामले हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,03,16,897 पर पहुंच गई है।

झारखंड: गिरिडीह में बड़ी नक्सली घटना विफल, सुरक्षाबलों ने 10 किलो का कैन बम बरामद कर डिफ्यूज किया

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 907 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 3,97,637 हो गई है। भारत में इस वक्त 5,52,659 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ 93 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 56,994 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,93,66,601मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन धमाका: पाक सेना के अधिकारियों ने रची थी हमले की साजिश

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 28 जून को 17,68,008 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 28 जून तक कुल 40,81,39,287 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। 28 जून को पिछले 24 घंटों के दौरान शहर में कोरोना के 59 नए मामलों की पुष्टि हुई है और दो मरीजों की मौत हुई है। मौत और संक्रमण का इस साल आया ये सबसे कम आंकड़ा है। दिल्ली में आज पॉजिटिविटी रेट और कम होकर 0.10 फीसदी पर पहुंच गई।

ये भी देखें-

वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 72 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल तादाद अब 14,07,473 हो गई है। जबकि नए मामलों के साथ कोरोना के कुल मामले अब 14,33,993 हो गए हैं और मौतों की संख्या 24,967 तक जा पहुंची है। अब यहां 1,553 एक्टव केस हैं, यानी इतने लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें