Coronavirus: बीते 24 घंटे में देश में आए 91,702 नए केस, दिल्ली में 44 मरीजों की मौत

ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 91 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 92 लाख के पार पहुंच गए हैं।

Coronavirus

file photo

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार पर लगाम लग रहा है। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 0.41% पर पहुंच गया है।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले धीरे-धीरे घट रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 91 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 92 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 3,000 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3 लाख 63 हजार के पार पहुंच गया है।

11 जून को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 91,702 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,92,74,823 पर पहुंच गई है।

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर दिलीप कुमार की सेहत में सुधार, हॉस्पिटल से हुई छट्टी

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3,403 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 3,63,079 हो गई है। भारत में इस वक्त 11,21,671 मामले एक्टिव हैं।

साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ 76 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,34,580 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,77,90,073 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़: नारायणपुर में नक्सली संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 24,60,85,649 लोगों को टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 10 जून को 20,44,131 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 10 जून तक कुल 37,42,42,384 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार पर लगाम लग रहा है। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 0.41% पर पहुंच गया है। राजधानी में 10 जून को कोरोना संक्रमण के 305 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 44 लोगों की जान चली गई। दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मामले भी 5 हजार के काफी नीचे आ गए हैं। यहां अभी 4212 एक्टिव मरीज हैं।

ये भी देखें-

22 मार्च के बाद यह पहली बार है जब देश की राजधानी में एक्टिव मामले इतने कम हैं। 22 मार्च को एक्टिव केस 3934 था। ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,30,433 हो गया है और अब तक 24,748 लोगों की जान जा चुकी है।मराजधानी में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 0.41% फीसदी पर आ गया है। साथ ही अब तक कुल 14,01,473 लोग ठीक हो चुके हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें