Coronavirus: भारत में कोरोना से राहत, 88 दिनों बाद आए सबसे कम नए केस

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले धीरे-धीरे घट रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 53 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 99 लाख के पार पहुंच गए हैं।

Coronavirus

file photo

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 20 जून को कोरोना (Coronavirus) के 124 मामले आए और 7 मरीजों की मौत हुई। 16 फरवरी के बाद एक दिन में आए ये सबसे कम मामले हैं।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले धीरे-धीरे घट रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 53 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 99 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 1,400 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3 लाख 88 हजार के पार पहुंच गया है।

21 जून को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 53,256 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,99,35,221 पर पहुंच गई है।

जम्मू कश्मीर: सोपोर मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, 3 पुलिसकर्मी सहित 4 लोगों का हत्यारोपी लश्कर कमांडर पंडित भी ढेर

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1,422 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 3,88,135 हो गई है। भारत में इस वक्त 7,02,887 मामले एक्टिव हैं।

साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ 88 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 78,190 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,88,44,199 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

बिहार: जमुई में STF टीम को मिली बड़ी सफलता, नक्सली वारदातों में वांछित हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 28,00,36,898 लोगों को टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 20 जून को 13,88,699 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 20 जून तक कुल 39,24,07,782 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 20 जून को कोरोना (Coronavirus) के 124 मामले आए और 7 मरीजों की मौत हुई। 16 फरवरी के बाद एक दिन में आए ये सबसे कम मामले हैं। इससे पहले 16 फरवरी को 94 संक्रमित मिले थे। उसके बाद से यह संख्या लगातार बढ़ रही थी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 398 मरीज स्वस्थ हुए। कुल संक्रमितों की संख्या 14,32,292 हो गई है। इनमें से 14,05,287 स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक कुल 24,914 मौतें हुई हैं। मृत्युदर 1.74 प्रतिशत है। फिलहाल कोरोना के 2091 सक्रिय मामले हैं। इनमें से अस्पतालों में 1281 रोगी भर्ती हैं।

ये भी देखें-

कोविड केयर केंद्रों में 77 और कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में 09 रोगी हैं। होम आइसोलेशन में 600 मरीजों का इलाज चल रहा है। विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 72,670 जांच की गई। कुल जांच में आरटीपीसीआर प्रणाली से 52,970 और रैपिड एंटीजन से 19,880 टेस्ट हुए। अभी तक 2 करोड़ 7 लाख नमूनों की जांच हो चुकी हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 4752 रह गई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें